राज्य में कहने को तो प्रशासनिक राज है, लेकिन इसकी असल सच्चाई कुछ और ही है. जब भी पुलिस कार्रवाई करने जाती है तो उन्हीं पर हमला बोल दिया जाता है. ताजा मामला नवादा से है. जहां खनन विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन बालू माफियाओं ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. जिसमें दो निरीक्षक और एक सैप जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अचानक खनन विभाग पर ईट और पत्थर से हमला कर दिया गया.
खनन विभाग की टीम करने गई थी छापेमारी
घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के बेरमी गांव की है. जहां खनन विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें ये गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध तरीके से बालू खनन हो रहा है. जिसके बाद कादरीगंज पुलिस के सहयोग से टीम वहां छापेमारी करने गई और एक ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया. जब्त किए गए ट्रेक्टर को लाते समय बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें सैप जवान सहित दो इंस्पेक्टर को भी चोटें आई हैं. वहीं, कुछ जवान भी इस हमले में घायल हो गए हैं. जिसके बाद खनन विभाग की टीम को पीछे हटना पड़ा और जान बचाकर सभी वहां से भाग गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
HIGHLIGHTS
- खनन विभाग की टीम करने गई थी छापेमारी
- खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने किया हमला
- सैप जवान सहित दो इंस्पेक्टर घायल
- सभी को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
- एक ट्रैक्टर को भी कर लिया गया जब्त
Source : News State Bihar Jharkhand