संकल्प यात्रा के तहत झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सूबे के तमाम जगहों पर जाकर जनसभाएं कर रहे हैं और सूबे की हेमंत सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं. आज उन्होंने जगन्नाथपुर और चक्रधरपुर में जनसभा की गई. जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने भ्रष्टाचार, अपराध समेत तमाम मुद्दों पर हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं और झारखंड का व्यवसाईवर्ग दहशत में है. बदमाशों और आपराधियों की वजह से आम जनता में भय व्याप्त है और झारखंड की पुलिस वसूली में व्यस्त है.
बाबूलाल मरांडी ने जगन्नाथपुर में संकल्प यात्रा की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार थी तो अपराधी पुलिस के डर से भागे फिरते थे... लेकिन हेमंत सोरेन ने पुलिस को वसूली में लगा दिया है. अपराधियों के डर से जनता भयाक्रांत है, व्यवसायी दहशत में है, महिलाएं असुरक्षित हैं. पिछले लगभग 4 वर्षों से सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड का विकास अवरुद्ध कर दिया है. राज्य में फिर से भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित करने की आवश्यकता है.
वहीं, चक्रधरपुर में संकल्प यात्रा की सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यहां जिस प्रकार हिन्दूवादी नेता और आम लोगों की लगातार हत्या हो रही है, उससे हेमंत सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं. तुष्टिकरण के चलते सरकार इन मामलों की सीबीआई जांच नहीं करा रही है.
बात चाहे महिला सुरक्षा की हो या राज्य के विकास की झारखंड सरकार हर मामले में बुरी तरह विफल रही है. यहां तक कि केंद्र सरकार की योजनाओं में भी हेमंत सरकार अड़ंगा डाल रही है. इस जनविरोधी सरकार का पतन निश्चित है.
HIGHLIGHTS
- बाबूलाल मरांडी ने बोला हेमंत सरकार पर हमला
- भ्रष्टाचार और अपराध के मामलों को लेकर कसा तंज
Source : News State Bihar Jharkhand