लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद से बिहार सरकार एक्शन में आ चुकी है. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने बंपर भर्तियां निकाली है. जब एक मीडिया चैनल ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि विभाग ने डॉक्टर व नर्स सहित 45 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां निकाली गई है. हम चाहते हैं कि जनता को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए. साथ ही यह भी कहा कि मुख्यालय से लेकर स्वास्थ्य उप केंद्रों तक में जो भी पद खाली हैं, उन्हें अगले चार महीने के अंदर भरना है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि एक महीने के अंदर एक करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. साथ ही राज्य में अभी भी दो करोड़ 90 लाख से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. इस कार्ड के जरिए लोग राज्य में किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करा सकेंगे.
बिहार में 45 हजार पदों पर भर्तियां
इसके अलावा आवश्यक दवाओं की सूची की सभी औषधियों का अनुबंध दर 31 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले बिहार सरकार अपने टारगेट को पूरा करना चाहते हैं और जनता से किए वादे को भी पूरा करना है.
बंगाल में बीजेपी को आजतक का सर्वाधिक जनमत मिला
वहीं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने वाले मांग पर मंगल पांडेय ने कहा कि 2014 और 2019 में सहयोगी दलों के सम्मान का ख्याल रखा गया था. इस बार भी सहयोगी दलों के सम्मान का ख्याल रखा जाएगा. हम सभी को साथ मिलकर काम करना है और देश को आगे बढ़ाना है. वहीं, बंगाल में पिछली बार से बीजेपी को कम सीटों पर जीत मिली है, लेकिन अगर वोट प्रतिशत को देखें तो उन्हें पिछले चुनाव से ज्यादा वोट मिले हैं, जो आजतक का सर्वाधिक जनमत मिला है. बंगाल में बीजेपी को 2 करोड़ 33 लाख वोट मिले हैं, जो 39 फीसदी है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में 45 हजार पदों पर भर्तियां
- एक महीने के अंदर एक करोड़ आयुष्मान कार्ड
- 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज
Source : News State Bihar Jharkhand