विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कल से शुरू होने वाला है. इस बार यह मेला 59 दिनों तक चलेगा. मेले को लेकर कांवरिया पथ पर खानपान के लिए दर निर्धारित कर दी गयी है, जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक पैसा नहीं लिया जाएंगे. फूड स्टॉल या अस्थाई होटल चलाने वालों को कांवरियों से तय दर पर ही पैसा लेना होगा. शिकायत मिलने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन खाद्य पदार्थों की जांच करेगी, इस बार कांवरियों के सादा डोसा के लिए 40 रुपये और मसालेदार डोसा के लिए 50 रुपये प्रति प्लेट लिया जाएगा. साथ ही भोजन में चावल या रोटी के साथ दाल, सब्जी, भूजिया, नींबू और पापड़ लेने पर 60 रुपये देने होंगे. सुबह के नाश्ते में चार पीस पुड़ी, दो जलेबी, सब्जी का 30 रुपये और अलग से प्रति पुड़ी या जलेबी लेने पर पांच रुपये अलग से देना होगा.
आपको बता दें, श्रावणी मेला के दौरान बैद्यनाथ धाम आने वाले भक्तों के लिए स्पर्श पूजा बंद है, ऐसे में शिव चतुर्थी के मौके पर सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त बाबाधाम मंदिर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर मंदिर के स्टेट पुरोहित श्री नाथ महाराज ने बताया कि, ''इस बार सावन बेहद खास होने जा रहा है. 19 वर्षों के बाद ऐसा संयोग बना है, जहां सावन मलमास एक साथ है और सावन में चंद्र है. इसलिए यह विशेष सावन का महीना है.''
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, ''इस बार सावन के महीने में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए घर पर भी भोलेनाथ की आराधना कर सकते हैं. शिव के मूल मंत्र का उच्चारण कर बेलपत्र में राम नाम अंकित कर शिव को चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.'' बता दें कि बाबा बैजनाथ कामना लिंग हैं, ऐसे में लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा धाम पहुंचते हैं और बाबा को जल चढ़ाते हैं.''
कांवरियों के लिए खानपान की दर निर्धारित
भोजन
200 ग्राम चावल (अरवा, सोनम या उसना, दाल, सब्जी, भूजिया,नींबू, पापड़)- 60 रुपये
रोटी- पांच रोटी, दाल, सब्जी, भूजिया, नींबू, पापड़- 60 रुपये
हाफ प्लेट-100 ग्राम चावल (अरवा, सोनम या उसना, दाल, सब्जी, भूजिया,नींबू, पापड़)- 30 रुपये
रोटी, तंदूरी -एक पीस- 6,7 रुपये
नाश्ता- (पुड़ी चार पीस, जिलेबी दो पीस सब्जी सहित एक प्लेट)- 30 रुपये
दूध- 250 ग्राम- मलाई युक्त - 20 रुपये
दही- एक किलो - मलाई युक्त दूध का- 120 रुपये
चूड़ा- एक किलो - सामान्य, कतरनी- 40, 70 रुपये
समोसा - बड़ा- एक पीस- 10 रुपये
डोसा - (सादा) चटनी व सांभर सहित- 40 रुपये
डोसा - (मसाला) चटनी व सांभर सहित- 55 रुपये
चाय -एक कप (नींबू चाय, चालू चाय, स्पेशल चाय व काफी)- 5, 7,10 रुपये
ये है मिठाई का रेट
रसगुल्ला छेना का -220 प्रति किलोग्राम 14 रुपये प्रति पीस
गुलाब जामुन- 220 प्रति किलोग्राम 14 रुपये प्रति पीस
जलेबी- 100 प्रति किलोग्राम 6 रुपये प्रति पीस
पेड़ा अच्छे किस्म का -300 प्रति किलोग्राम 10 रुपये प्रति पीस
लड्डू -120 प्रति किलोग्राम 10 रुपये प्रति पीस
फल और जूस की रेट
सेब - 200 रुपये प्रति किलोग्राम
मौसमी - 65 रुपये प्रति किलोग्राम
मौसमी का रस- 200 ग्राम-30 रूपये
केला चिनिया- 60 रुपये प्रति किलोग्राम
कैलाश सिंगापुरी- 30 रुपये प्रति किलोग्राम
कोल्ड ड्रिंक
पानी बोतल ठंडी - एमआरपी
एक का रस- एक ग्लास -10 रुपये
लस्सी- एक ग्लास - 25 रुपये
स्पेशल केशरिया लस्सी - 200 ग्राम/ मलाई व केशरयुक्त - 30 रुपये
अन्य सामग्री - एमआरपी पर
चौकी - छोटी- एक रात - 30 रुपये
चौकी - बड़ी- एक रात - 40 रुपये
स्नान के लिए 5 रुपये प्रति व्यक्ति
शौचालय के लिए 5 रुपये प्रति व्यक्ति
HIGHLIGHTS
- इस बार दो महीने का होगा सावन
- मुंगेर में कांवरियों के स्वागत के लिए हुई खास तैयारी
- कल से शुरू होगा श्रावणी मेला
Source : News State Bihar Jharkhand