बिहार में गर्मी का प्रकोप जारी है, लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो रखा है. लोग लगातार हीट वेब की चपेट में आ रहे हैं. प्रदेश वासियों को इंतजार है तो सिर्फ बारिश का. वहीं, प्रचंड गर्मी को देखते हुए पटना के जिला मजिस्ट्रेट ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. अब सभी निजी और सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के लिए रोक दिया गया है. वहीं, कक्षा 11वीं और 12वीं के क्लासेज की टाइमिंग 11.30 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. यह आदेश 1 मई, 2024 से लेकर 8 मई तक के लिए जारी किया गया है.
प्रचंड गर्मी को देखते हुए बदला स्पेशल क्लासेज का समय
आपको बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गर्मी की लहर और तापमान से बच्चों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. आदेश जारी करते हुए डीएम ने कहा कि भीषण गर्मी और लू को देखते हुए स्पेशल कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा. मौसम को देखते हुए डीएम ने इससे पहले भी कई आदेश जारी किए हैं. वहीं, मौसम को देखते हुए पटना के स्कूलों का शेड्यूल बदल दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बिहार वासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
लू लगने से बिहार में शिक्षक की मौत
मंगलवार को बिहार में गर्मी की चपेट में आने से मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि लू लगने से शिक्षक की मौत हुई. लू लगने के बावजूद भी स्कूल में गर्मी की छुट्टी नहीं दी गई. छात्रों को स्पेशल क्लासेज देने के बाद शिक्षक कड़ी धूप में घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान उन्हें लू लग गई और उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी. शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ परिवाद को दायर किया है. यह परिवाद धारा 302, 120B\34 के तहत दायर किया गया है.
HIGHLIGHTS
- प्रचंड गर्मी से बिहार वासियों की हालत खराब
- बदला क्लासेज का समय
- लू लगने से बिहार में शिक्षक की मौत
Source : News State Bihar Jharkhand