भीषण गर्मी के कारण स्कूलों को 28 जून तक किया गया बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

राज्य में भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. हालांकि बारिश के कारण लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन इसके बावजूद गर्मीं का सितम अभी भी जारी है. जिसे देखते हुए अब डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने राज्य में आदेश जारी कर दिया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
scholl

भीषण गर्मी( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

राज्य में भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. हालांकि बारिश के कारण लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन इसके बावजूद गर्मीं का सितम अभी भी जारी है. जिसे देखते हुए अब डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने राज्य में आदेश जारी कर दिया है. भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के सभी 12वीं तक की निजी और सरकारी स्कूलों को 28 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जारी किये गए आदेश के अनुसार राज्य में बढ़ रही गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है. 

लगातार स्कूलों की छुट्टियों को जा रहा बढ़ाया 

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है. बढ़ते गर्मी को देखते हुए लगातार स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाया जा रहा है. इससे पहले 11 जून को आदेश जारी किया था. जिसके अनुसार 18 जून तक बंद सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद इसे बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया. भीषण गर्मी को देखते हुए इसे बढ़ाकर अब  28 जून कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : देश के हालात इमरजेंसी के समय से भी बदतर हैं, BJP की होगी हार: ललन सिंह

HIGHLIGHTS

  • गर्मीं का सितम अभी भी जारी है
  • डीएम ने राज्य में आदेश कर दिया जारी
  • 12वीं तक की निजी और सरकारी स्कूलों को करने का आदेश 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna Weather Update Patna weather Patna DM Patna School Reopen
Advertisment
Advertisment
Advertisment