Advertisment

लालू यादव के पीछे छाता लेकर घूमते दिखे SDPO, सुशील मोदी ने ट्वीट किया वीडियो

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने SDPO के RJD सुप्रीमो लालू यादव के छाता लगाकर ले जाने के वीडियो को ट्वीट किया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
lalu yadav video

गोपालगंज से सामने आया लालू यादव का वीडियो.( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

गोपालगंज से RJD सुप्रीमो लालू यादव का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने SDPO के RJD सुप्रीमो लालू यादव के छाता लगाकर ले जाने के वीडियो को ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री थे. तब IAS अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे. अब तो गनीमत है कि SDPO साहब लालू के लिये छाता उठाकर चल रहे हैं. नीतीश जी का यही सुशासन है? नीतीश जी ऐसे SDPO पर कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाएंगे? 

सम्राट चौधरी ने भी साधा निशाना

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस लालू यादव को जेडीयू ने पंजीकृत अपराधी कहा था. उसी को डीएसपी छाता लेकर घूम रहे हैं. जल्द ही एसपी और डीएम भी लालू यादव को छाता लगाकर ले जाएंगे. नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार और सुशासन से समझौता कर लिया है. सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में अपराधी पिस्तौल लेकर और पुलिस कप्तान छाता लेकर घूम रहे हैं. कभी अधिकारियों से खैनी रगड़वाने वाले लालू जी के पीछे DSP रैंक का अधिकारी छाता लेकर घूम रहा है. पैरोल पर बाहर निकले लालू प्रसाद जी को VVIP ट्रीटमेंट देने में महाठगबंधन सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सोचिए जब जनता के सेवक छाता ढोने में लग जाएं तो आमजन की क्या हालत होगी?

यह भी पढ़ें: Bihar News: सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर

आरजेडी ने दिया जवाब

वहीं, इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. केंद्र में मंत्री रह चुके हैं और देश के कद्दावर नेता हैं. यदि मंदिर जाते समय पानी से बचने के लिए मानवता के आधार पर कोई अधिकारी उनको छाता में ले लिया इस पर बीजेपी को बेचैनी हो गई है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बीजेपी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं इसी बात का उनको डर है. वहीं, उन्होंने कहा कि
अट्ठनी चवन्नी छाप हैं बीजेपी के नेता, लालू प्रसाद के पैर के धूल भी नहीं भाजपा के वो नेता जो लालू जी पर बोल रहे हैं. लालू प्रसाद से चिढ़ने वाला एक धड़ा है. लालू प्रसाद की उपस्थिति से इनको मिर्ची लगने लगती है.

JDU ने सुशील मोदी पर बोला हमला

वहीं, इस मामले पर JDU प्रवक्ता डॉ. सुनील सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी के पास अभी कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए वह इस तरीके का मामला खोज-खोज कर निकाल रहे हैं. लालू प्रसाद यादव बिहार के सम्मानित नेता हैं. वह अभी शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं. सुशील कुमार मोदी के लालू प्रसाद यादव से बेहतर संबंध रहे हैं, लेकिन अब सुशील मोदी के सामने मानवता भी नहीं रही है. सुशील मोदी के पास सक्रिय राजनीतिक मुद्दों का अकाल है. इसीलिए ऐसे ऐसे मुद्दे खोज कर वह राजनीतिक में प्रासंगिक बनना चाहते हैं.

HIGHLIGHTS

  • गोपालगंज से सामने आया लालू यादव का वीडियो
  • वीडियो सामने आने के बाद सरकार पर बीजेपी का हमला
  • सुशील मोदी ने ट्वीट कर साधा सरकार पर निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Bihar News Sushil Kumar Modi Lalu Yadav Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment