बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज का मामला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट में आज एक बार फिर इस मामले में सुनवाई होने जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ता भूपेश नारायण ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस मामले में पहली सुनवाई 25 जुलाई को हुई थी. आज इस मामले में दूसरी सुनवाई होने जा रही है. जहां बीजेपी इस मामले में CBI या SIT से जांच कराने की मांग कर रही है तो ऐसे में आज ये फैसला हो सकता है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी या नहीं.
मुख्यमंत्री को बनाया गया है पक्षकार
भूपेश नारायण ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई गई, जिसमें उन्हें गंभीर चोट भी आई थी. जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने न्याय की मांग की है. दायर क गई याचिका में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी पक्षकार बनाया गया है. यहीं नहीं मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले में सुनवाई आज
- बीजेपी कार्यकर्ता में याचिका की थी दायर
- CBI या SIT से जांच कराने की मांग
Source : News State Bihar Jharkhand