बिहार के मुख्य सचिवालय आज उस वक्त हड़कम मच गया, जब वहां के कर्मचारियों की नजर एक जहरीले सांप पर पड़ी. सचिवालय के विधि विभाग में कर्मचारी और अधिकारी सुबह से ही सांप के खौफ में रहे. सांप काफी बड़ा था जिससे वहां मौजूद लोग काफी डरे हुए थे.
यह भी पढ़ें- बिहार : पुलिस को मुखबिरी के करने के आरोप में नक्सलियों ने दो को मारी गोली
दरअसल, सुबह 10 से 11 बजे का वक्त सचिवालय में कामकाज के शुरू होने का होता है. उसी वक्त सचिवालय पहुंचे योजना विकास विभाग के कुछ कर्मियों की नजर सांप पर पड़ गई. फिर क्या था वहां मौजूद हर कोई सांप को देखने लिए उत्साहित रहा.
सचिवालय में मौजूद कर्मियों ने हिम्मत दिखाई और सांप को किसी तरह मारा गया. बताया जाता है कि सांप की लंबाई 4 फीट थी. घटना के बाद दिनभर सचिवालय में सांप की ही चर्चा होती रही.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो