भागलपुर से अजीब खबर सामने आई है, जो चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल, शादी के दिन जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन को अपने घर लाने के लिए धूमधाम से पहुंचे तो वहां कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे को बिना दुल्हन के ही घर लौटना पड़ा. शादी की सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी, सजधज कर दुल्हन भी तैयारी बैठी थी. बारात घर पहुंची और फिर दूल्हे का स्वागत कर वरमाला के लिए स्टेज ले जाया गया, जहां दूल्हन ने वरमाला पहनाने से ही इनकार कर दिया. दरअसल, रसलपुर में सजी-संवरी दुल्हन ने लोगों के सामने मजबूती से अपनी बात रखी और शादी से इंकार कर दिया. घरवालों के घंटों मनाने के बाद भी लड़की नहीं मानी और हमउम्र दूल्हे के बदले अधिक उम्र और सांवले रंग के युवक को देखकर शादी से इंकार कर दिया.
दूल्हे को देख दुल्हन के उड़े होश
वहीं, जयमाला स्टेज पर मोबाइल से शादी की रस्म का वीडियो बना रहे लोगों ने अचानक देखा कि लड़की ने लड़के को माला पहनाने से इंकार कर रही है. मौके पर परिजनों को खूब खरी-खोटी सुनाई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. बता दें कि यह मामला भागलपुर के रसूलपुर थाना क्षेत्र का है. जहां विनोद मंडल की बेटी किट्टू कुमारी की शादी धनोरा के रहने वाला वीरेंद्र सिंह के बेटे निलेश कुमार सिंह से होनी थी.
स्टेज पर किया शादी से इंकार
जयमाला के स्टेज पर खुले मंच से दुल्हन किट्टू कुमारी ने दुल्हे को गले में माला पहनाने और तिलक लगाने से इंकार कर दिया और बोली - इस लड़के से शादी नहीं करूंगी. एक तस्वीर और सामने आई है, जिसमें देखा जा रहा है कि दुल्हन के हाथों जबरदस्ती दूल्हे को तिलक लगाने की कोशिश की जा रही है, पर वह अपने हाथ पीछे खींच लेती है.
बिना दुल्हन वापस लौटी बारात
लड़की को जिद्द करता देख पहले तो उसके घरवालों ने काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने बात पर अड़ी रही और शादी करने से साफ इंकार कर दिया. लिहाजा बिना दुल्हन साथ लिए दूल्हे के साथ बराती वापस लौट गई.
HIGHLIGHTS
- दूल्हे को देख दुल्हन के उड़े होश
- स्टेज पर किया उम्र और रंग पर कॉमेंट
- बिना दुल्हन वापस लौटी बारात
Source : News State Bihar Jharkhand