बिहार के वैशाली जिले में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई, 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच रेलवे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि संभवत: यह हादसा पटरी टूटी होने की वजह से हुआ.
Vijay Sinha, SDRF Commandant: Out of 7 casualties, 6 bodies identified; 3 are from Bengal & 3 are from Khagaria (Bihar). State govt has done the arrangements for the bodies to be sent to their families in Bengal&Khagaria after post-mortem. Rescue operation on.
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच सहदोई बुर्जग स्टेशन के पास हुई. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि हादसे में ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए. हादसे में मारे गए 6 लोगों की पहचान हो गई. इनमें से 3 पश्चिम बंगाल और तीन बिहार के रहने वाले थे.
East Central Railway (ECR) General Manager LC Trivedi : 7 people have lost their lives in #SeemachalExpress derailment incident
— ANI (@ANI) February 3, 2019
#UPDATE Total 11 coaches affected due to #SeemanchalExpress derailment in Bihar's Sahadai Buzurg, earlier this morning. 3 out of 11 coaches had capsized.
— ANI (@ANI) February 3, 2019
मुआवजे का ऐलान
हादसे पर रेलवे ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी को 50 हजार रुपये मुआवजे दिए जाएंगे. साथ ही रेलवे ने कहा कि सभी मेडिकल खर्च भी रेलवे ही वहन करेगा.
#SeemachalExpress : Railways would give ex-gratia of Rs 5 lakhs each to the kin of every deceased. Rs. 1 lakh would be given to the grievously injured and Rs. 50,000 to those who suffered minor injuries. All medical expenses will also be borne by Railways
— ANI (@ANI) February 3, 2019
बचाव कार्य जारी
सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की एक टीम को फौरन वहां भेजा गया, साथ ही बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है. साथ ही बचाव सामग्री के साथ संबंधित प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. हादसे में कई यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं तो वहीं कुछ को मामूली चोटें आई हैं. हादसे का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका और अंधेरे के चलते बचाव कार्य में भी देरी हुई हैं.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर:
रेलवे ने हादसे को लेकर संबधित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
- सोनपुर- 06158221645
- हाजीपुर- 06224272230
- बरौनी- 0627923222
- पटना- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विट कर घटना की जानकारी दी. पीयूष गोयल लगातार घटनाक्रम के बारे में रेलवे बोर्ड के सदस्यों और जीएम ईसीआर के संपर्क में हैं. उन्होंने राहत और बचाव कार्य को प्रभावी ढंग से करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस दर्दनाक हादसे में जान गवानें वालों पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि बचाव और राहत अभियान कार्य जारी है.
Piyush Goyal Office: Rescue and relief operations are on for derailment of 9 coaches of Jogbani-Anand Vihar Terminal Seemanchal express at Sahadai Buzurg, Bihar. (File pic: Piyush Goyal) pic.twitter.com/zXYsWGLhit
— ANI (@ANI) February 3, 2019
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन हरसंभव मदद के आदेश दिए हैं.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar has expressed grief over the #SeemanchalExpress derailment incident and has directed the administration to provide all kind of assistance. (File pic) pic.twitter.com/8sxWvIIRSO
— ANI (@ANI) February 3, 2019
वहीं आज बिहार पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी रैली में रेल हादसे पर कहा कि में इस रेल हादसे से बहुत आहत हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं. राहुल गांधी ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वह दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें.