भागलपुर: सीरियल किलर रंजीत यादव  व रवि कुमार गिरफ्तार

भागलपुर जिले की पुलिस ने एक खुंखार अपराधी रंजीत यादव जो एक सिरियल किलर हैं, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
giraftar

डीएसपी अजय कुमार चौधरी प्रेसवार्ता के दौरान( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

भागलपुर जिले की पुलिस ने एक खुंखार अपराधी रंजीत यादव जो एक सिरियल किलर हैं, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रंजीत यादव की तालश पुलिस को काफी समय से थी. उसके खिलाफ हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तीन कांड दर्ज हैं. खुंखार अपराधी रंजीत यादव के द्वारा वर्ष 2012 में जमीनी विवाद को लेकर साहेबगंज चौक पर कारू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस संदर्भ में तातारपुर (विश्वविद्यालय) थाना  में केस भी दर्ज किया गया था. इस केस को लेकर वर्ष 2013 में रामदेव यादव की उसके घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई. फिर वर्ष 2014 में जमीनी विवाद को लेकर तातारपुर (विश्वविद्यालय) थाना के मृतक कारू यादव के भाई गाँधी यादव के घर में घूस कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई.

11 वर्षों से चल रहा था फरार

सिरियल किलर रंजीत यादव अपराधी करीब 11 वर्षां से फरार चल रहे थे एसएसपी के आदेश अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर  एक विशेष टीम  का गठन करते हुए त्वरित छापेमारी करते हुए ललमटिया ओ.पी. के सहयोग से 13 मार्च की रात्रि उसके घर कास्ट टोली नसरतखानी से गिरफ्तार किया गया.

दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार

दूसरा अपराधकर्मी रवि कुमार को एक लोडेड पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, ये सभी अपराधकर्मी कहीं अपराध करने की नियत से हथियार से लैश होकर मोटरसाईकिल से जा रहे थे यह जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने प्रेसवार्ता कर दी.

ये भी पढ़ें-विजय सिन्हा का बड़ा आरोप, कहा-'RJD के नेता सदन में सवाल पूछने पर देते हैं धमकी'

दो बदमाश हो गए फरार

वहीं, 13 मार्च की रात्रि गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान ईशाकचक गुमटी नं0-12 के पास  रात्रि  के 1:00 बजे संदिग्ध अवस्था में एक मोटरसाइकिल पर बैठा तीन अपराधकर्मी को लालूचक भट्ठा की ओर से आते हुए देखकर रोका गया तो अपराधकर्मी भागने का प्रयास करने लगे, जिसे रात्रि गश्ती में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी  विकाश कुमार एवं सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया तो दो अपराधकर्मी चिक्कू यादव गौरव हरि  हथियार लहराते हुए अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. 

रिपोर्ट: आलोक कुमार

HIGHLIGHTS

  • सीरियल किलर कई वर्षों से चल रहा था फरार
  • पुलिस ने एक और बदमाशों को किया गिरफ्तार
  • दो बदमाश फरार होने में हो गए कामयाब

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhagalpur News Bhagalpur Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment