बिहार के सीतामढ़ी में जिस्म के कारोबारियों का जाल इस कदर फैला हुआ है कि दूसरे राज्यों की युवतियों को खरीदने और बेचने का भी काम होता है. पुलिस ने ऐसे ही एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का खुलासा करते हुए सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में छापेमारी करते हुए असम से लाई गई एक युवती को देह व्यापार के कारोबारियों के चंगुल से मुक्त कराया है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पुलिस को सूचना मिली थी कि असम की युवती को सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में बेच दिया गया था और उससे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था.
पुलिस ने लड़की को बचाया
पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस हरकत में आई और नगर थाना पुलिस के नेतृत्व में रेड लाइट एरिया में छापेमारी की. रेड लाइट एरिया में छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के महिला न पुरुष कर्मी द्वारा संयुक्त रूप से रेड लाइट एरिया के सभी घरों की सघन तलाशी ली गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, असम से सीतामढ़ी पहुंचे एक शख्स ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि असम की एक लड़की से सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में लाकर बेचा गया है और उससे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने नगर थाने की पुलिस को जिम्मेदारी दी और पुलिस ने सीतामढ़ी शहर स्थित रेड लाइट एरिया के घरों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. तलाशी के क्रम में असम की युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
HIGHLIGHTS
- सीतामढ़ी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड
- रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी
- असम की युवती को पुलिस ने कराया मुक्त
Source : News State Bihar Jharkhand