लखनऊ में प्रदेश स्तरीय शिया-सूफी सद्भावना सम्मेलन से ठीक पहले शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। इस बारे में शनिवार को चौक कोतवाली में धर्मगुरु ने अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मौलाना कल्वे जवाद के भाई अमील शमसी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को किसी शख़्स ने मौलाना कल्बे जव्वाद के मोबाइल पर फोन किया था।
अमील शमसी के मुताबिक फोन करने वाले ने सद्भावना सम्मेलन में वहाबियों के खिलाफ कुछ भी बोलने से मना किया है। साथ ही धमकाते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो दहशतगर्दी फैलायी जाएगी।
चौक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कहा है कि फोन इंटरनैशनल नंबर से आया है। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
बता दें कि राजधानी में 25 मार्च को शिया-सूफी सम्मेलन आयोजित होने वाला है। इसमें शिया व सूफी संप्रदाय के अलावा अन्य धर्मों से जुड़े लोग भी शामिल होंगे।
और पढ़ें: बॉलीवुड हस्तियों ने श्रीदेवी के निधन पर जताया शोक, उमड़ी फैंस की भीड़
Source : News Nation Bureau