जातीय जनगणना में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक पति की 40 पत्नियां आई सामने

दरअसल ये पूरी घटना अरवल जिले की है. जहां जातीय जनगणना के लिए कर्मचारी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 के रेड लाइट एरिया में पहुंचे थे. जैसे ही कर्मचारी ने गन्ना करना शुरू किया तो रिकॉर्ड देखकर उनके होश उड़ गए.

author-image
Rashmi Rani
New Update
jatiy

जातीय जनगणना( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार में जातीय जनगणना जारी है. जहां सभी परिवारों से उनकी जानकारी ली जा रही है. इसी दौरान अरवल से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. जब कर्मचारी जानकारी लेने पहुंचे तो जो उन्हें पता चला उसपर वो खुद भी यकीन नहीं कर पा रहे थे. जहां एक पति की 40 पत्नियां थी और सभी एक साथ रह रही थी. कहने को तो हमारे देश में कानून भी है कि जब तक पहली पत्नी जिंदा है आप दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं, लेकिन इस घटना ने तो कानून को भी चुनौती दे दी. 

रेड लाइट एरिया में रहती हैं सभी महिलाएं 

दरअसल ये पूरी घटना अरवल जिले की है. जहां जातीय जनगणना के लिए कर्मचारी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 के रेड लाइट एरिया में पहुंचे थे. जैसे ही कर्मचारी ने गन्ना करना शुरू किया तो रिकॉर्ड देखकर उनके होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि इस रेड लाइट एरिया में कई सालों से महिलाएं नाच गाना कर अपना जीवन यापन कर रही है. इनका कोई अपना ठिकाना नहीं होता है. इन सभी महिलांओं ने रूपचंद नामक व्यक्ति को अपना पति बना लिया है और ऐसे एक नहीं इस रेड लाइट एरिया में 12 से भी अधिक महिलाएं हैं. जिन्होंने रूपचंद को ही अपना पति बताया है. जिसे उन्होंने ना तो कभी देखा है ना ही उनके पास है. 

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव-2024: पीएम मोदी Vs सीएम नीतीश होने की पुरजोर संभावना!

रूपचंद एक काल्पनिक पति है 

हलाकि कर्मचारियों ने ये सभी जानकारी जाति जनगणना के रूप में दे दी है. कहा जा रहा है कि रूपचंद पैसे का एक शाब्दिक अर्थ है और इसे इन सभी महिलाओं ने अपना पति बना लिया है. बताया जा रहा है कि रूपचंद नामक कोई व्यक्ति है ही नहीं ना ही इन महिलाओं की शादी हुई है. बस पति का नाम पाने के लिए इन सभी ने ऐसा किया है. जातीय गणना करने पहुंचे राजीव रंजन राकेश ने इस मामले में बताया कि जब उन्होंने जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि रूपचंद नामक कोई व्यक्ति असल में है ही नहीं. इन महिलाओं ने पति के नाम के लिए बस ऐसा किया है. रूपचंद एक काल्पनिक पति है जो ये सभी पैसे को कहती हैं.

HIGHLIGHTS

  • एक पति की 40 थी पत्नियां और सभी रह रही थी एक साथ 
  • रिकॉर्ड देखकर कर्मचारियों के उड़ गए होश 
  • सभी महिलांओं ने रूपचंद नामक व्यक्ति को बना लिया पति 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Caste Census arwal news arwal police Arwal Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment