बिहार के नवादा जिले से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के बाद कहा जा सकता है कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दरअसल नवादा जिले में रंगदारों ने फिल्मी स्टाइल में जेसीबी चलाकर एक दर्जन दुकानों को तबाह कर दिया. ये सबकुछ नवादा जिले के रजौली-सिरदला रोड पर हुआ. रविवार को दिन के उजाले में रंगदारों ने जमकर तांडव मचाया और दुकानें गिराने के बाद वहां के गल्ले में रखे हजारों रुपये भी ले गए.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुबह 11 बजे के करीब ये वारदात हुई. स्थानीय पुलिस ने खबर मिलते ही मौके का रुख किया. इस दौरान दुकान लूट कर भाग रहे दो अपराधियों का पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन रंगदार पुलिस को चकमा देकर अपनी बोलेरो से हरदिया डैम की ओर भाग निकले.
यह भी पढ़ें- Kanpur Encounter Case: बेरहमी से हुई पुलिसकर्मियों की हत्या, गोली मारने के बाद काटा पैर
अब पीड़ित दुकानदारों ने थाने में FIR दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. दुकानदारों के मुताबिक तीन-चार दिन पहले रजौली के अपराधी साधु यादव और बाईपास चौक के मिथिलेश यादव, मनोज यादव ने सभी दुकानदारों से दस-दस हजार रुपये का रंगदारी टैक्स मांगा था. पुलिस फिलहाल नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Source : News Nation Bureau