Advertisment

तेजस्वी का इस्तीफा लेकर दिखाएं CM नीतीश: सुशील मोदी

चार्जशीट दाखिल होने के बाद से ही बीजेपी लगातार तेजस्वी पर हमलावर हो रही है. ताजा मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के बहाने करारा हमला बोला है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सीबीआई द्वारा लैंड फॉर जॉब्स स्कैम मामले में राउज एवेन्यु कोर्ट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद से ही बीजेपी लगातार उनपर हमलावर हो रही है. ताजा मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के बहाने करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी पर चार्जशीट के बाद उनका इस्तीफा लेने की हिम्मत नीतीश कुमार दिखाए. उन्होंने एक बार फिर से पूछा है कि डिप्टी सीएम बतायें, एक लाख में करोड़ो की कंपनी के मालिक कैसे बने? उन्होंने फिर से दोहराया कि ललन सिंह ने ही सीबीआई को दस्तावेज उपलब्ध कराये थे, सीएम अब बिंदुवार जवाब क्यों नहीं मांगते? साथ ही उन्होंने कहा कि सीएण नीतीश ने भ्रष्टाचार के साथ समझौता कर लिया है उनके लिए बीजेपी के रास्ते हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.

तेजस्वी का इस्तीफा लेने की हिम्मत दिखाएं सीएम नीतीश

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दायर होने के बाद क्या अब नीतीश कुमार उनसे इस्तीफा लेने की हिम्मत दिखायेंगे? उन्होंने कहा कि 2017 में जब भ्रष्टचार के मामले की प्राथमिकी और जांच में तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम आया था, तब मुख्यमंत्री ने विंदुवार जवाब मांगा था , अकेले में उनसे बात की थी और संतुष्ट न होने पर महागठबंधन सरकार का इस्तीफा सौंप दिया था.

ये भी पढ़ें-Bihar Caste Census: पटना हाईकोर्ट में जातीय गणना पर आज फिर सुनवाई, कल भी हुई थी सुनवाई

सुशील मोदी ने कहा कि उस समय भाजपा के बिना शर्त समर्थन देने से उनकी कुर्सी बच गई थी. अब उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद हो चुके हैं, इसलिए नीतीश कुमार ने लालू परिवार के भ्रष्टचार से समझौता कर लिया है. उन्होंने कहा कि 2007 में जदयू के ललन सिंह ने ही नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद के विरुद्ध सीबीआइ जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा था.

ललन सिंह ने दिए थे सबूत

सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह के ज्ञापन और उनके ही उपलब्ध कराये दस्तावेजी सबूत के आधार पर जब लालू परिवार के खिलाफ जाँच आगे बढ रही है, तब ललन सिंह राजद से दोस्ती होने के कारण पलट कर सीबीआई और केंद्र सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. दोस्त बदल लेने से सच नहीं बदल जाता.

सुशील मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जिन लोगों की करोड़ों रुपये की कीमती जमीन एके इन्फो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के नाम लिखवायी गई, उस कंपनी को मात्र एक लाख रुपये में तेजस्वी यादव ने कैसे खरीद लिया? उन्होंने कहा कि रेलवे में ग्रेड-4 की नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी ने अपनी 70 लाख की जमीन तत्कालीन रेलमंत्री की बेटी हेमा यादव को दान क्यों की ? सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव को राजनीतिक बयानबाजी करने के बजाय ऐसे सवालों का बिंदुवार जवाब देना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
  • तेजस्वी यादव के बहाने किया कटाक्ष
  • कहा-हिम्मत है तो तेजस्वी का इस्तीफा लेकर दिखाओ

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar sushil modi Tejashvi Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment