Advertisment

बहन के प्यार में भाई ने डाला अड़ंगा, प्रेमी ने साथियों संग कर डाली हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अहिला गांव के समीप  आम के बगीचे में 11 जून 23 की  सुबह मिट्टी से आधा ढका हुआ एक अज्ञात शव मिला था.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
aaropi

प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देते एसपी सागर कुमार( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अहिला गांव के समीप  आम के बगीचे में 11 जून 23 की  सुबह मिट्टी से आधा ढका हुआ एक अज्ञात शव मिला था. अनुशंधान के क्रम में मृत युवक की पहचान कर इस मामले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जा रही है. उक्त बातें की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और चौकीदार से पहचान कराया गया तो शव की पहचान एकमीघाट थाना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी घाट निवासी बबन कुमार राय का पुत्र अमित कुमार के रूप में पहचान किया गया. 

प्रेम प्रसंग का विरोध करना पड़ा महंगा

एसपी सागर कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक अमित कुमार की बहन एवं सचिन कुमार के बीच प्रेम प्रंसग चल रहा था. मृतक के द्वारा इसका विरोध किया जाता था. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझोल गांव निवासी अभियुक्त सचिन कुमार ने अपने सहयोगी अंश झा, कृष कुमार तथा राहुल कुमार के साथ योजना बनाकर कृष कुमार के मोटर साईकिल का इस घटना में उपयोग कर, घटनास्थल पर ही हत्या कर शव को मिट्टी में ढक दिया गया. 

ये भी पढ़ें-बिहार एजुकेशन कॉन्क्लेव 2023: राज्यपाल ने शिक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, कहा-'बिहारी आगे.. बिहार पीछे क्यों? सभी सोचें इस बात को'

एसपी ने आगे बताया कि कहा कि घटना के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए FSL टीम मुजफ्फरपुर को घटनास्थल पर बुलाया गया. नुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीन को मामले का उद्भेदन करने के निर्देश दिया गया. टीम ने बहादुरपुर थाना की पुलिस के साथ तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी अंश झा व कृष कुमार से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया.

अभी भी फरार चल रहे हैं कई आरोपी

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त संलिप्त अंश झा तथा कृष कुमार को किशोर न्याय परिषद् के समक्ष उपस्थापित किया जा रहा है तथा इस कांड के मुख्य आरोपी सचिन कुमार सहित शेष बचे अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. वही उन्होंने कहा कि इनलोगो के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, मोबाईल फोन को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

रिपोर्ट: अमित कुमार

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
  • बहन के प्रेमी ने साथियों संग मिलकर की थी किशोर की हत्या
  • बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अहिला गांव में मिली थी किशोर की लाश
  • दोनों आरोपी भी हैं नाबालिग, कई आरोपी अभी भी फरार

Source : News State Bihar Jharkhand

Darbhanga news Darbhanga Hindi News Darbhanga Crime News Darbhanga Latest News
Advertisment
Advertisment