Advertisment

बिहार : लगातार हो रही बारिश से रेल ट्रैक ध्वस्त, कई ट्रेनें रद्द

जिसके कारण बिहार के सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर एवं बैरगनिया-रक्सौल रेल खंड की सेवा ठप हो गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बिहार: समस्तीपुर-दरभंगा रेल मार्ग पर रोकी गई ट्रेनों की आवाजाही

बारिश से कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

Advertisment

बिहार के सीतामढ़ी में 72 घंटो से लगातार हो रही बारिश के कारण नदीयों का जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है. जिसके कारण बिहार के सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर एवं बैरगनिया-रक्सौल रेल खंड की सेवा ठप हो गई है. सीतामढ़ी के आषाढ़ कृष्ण पक्ष की पहली फुहार ने समस्तीपुर रेल मंडल क्षेत्र के रक्सौल - सीतामढ़ी और सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर रेल खंड पर अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया तो कुछ ट्रेन का रूट चेंज किया गया. 

यह भी पढ़ें- राजद में तेज ब्रदर्स के बीच शीतयुद्ध समाप्त कराने में जुटीं हैं राबड़ी देवी!

जानकारी के अनुसार वर्षा के पानी से नदियां और नहरे दोनों उफान पर हैं. जिस वजह से रक्सौल - बैरगनिया रेलवे स्टेशन के बीच चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक में रेन कट हो जाने से रक्सौल - पाटलिपुत्र फास्ट पैसेंजर ट्रेन 75215 को रद्द कर दिया गया है. लेकिन रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर काम करते हुए उक्त रेल को ठीक कर लिया गया है, तथा अन्य ट्रेनों की परिचालन कराया जा रहा है. वहीं सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर न्यू रेलखंड के बीच दो जगहों पर पानी ने तबाही मचा दी है.

बताते चले कि पहला रुनिसैदपुर और परम जीवर तरा जिवर रेलवे स्टेशन के बीच पानी के वजह से रेल ट्रैक में ट्रैक कट गया है. दूसरा जुवसहनी रेलवे स्टेशन का एक नंबर का रेल ट्रैक धंस गया है. जिसकी वजह से दो एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर परिचालन कराया गया है. जिसमे 13124 सीतामढ़ी - सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन का रूट चेंज कर के दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते परिचालन कराई गई है. वहीं दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन 14017 रक्सौल - आनंद बिहार दिल्ली को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट कर सुगौली, मुजफ्फरपुर के रास्ते परिचालन कराया गया है. सीतामढ़ी स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि रेल ट्रैक में आई दिक्कत से परेशानी बढ़ गई है. सभी जगहों पर रेलवे युद्ध स्तर पर काम कर रही है.

Source : आदित्यानंद आर्य

INDIAN RAILWAYS Train Cancellation Sitamarhi District train cancell Sitamarhi-Muzaffarpur rail section
Advertisment
Advertisment
Advertisment