Crime News: सीवान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधियों को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
apradhi

गिरफ्तार अपराधी ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी. जिनके पास से काफी मात्रा में सोना और चांदी बरमाद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग लाखों रुपये बताये जा रहे हैं. अपराधियों के पास से पिस्तौल और एक कट्टा भी बरामद किया गया है. वहीं, अभी भी कुछ अपराधी फरार हैं. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी जिसका नाम मनीष कुमार यादव बताया जा रहा है. जो की गोपालगंज जिले के उचका गांव का रहने वाला है. 

14 अगस्त को हुई थी लूटपाट 

दरअसल आपको बता दें कि 14 अगस्त 2023 को एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी हसनपुरा बाजार स्थित एक सिमी ज्वेलर्स नामक सोने चांदी की दुकान में 7 अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की गई थी. दुकान से 900 ग्राम सोना, 25 किलोग्राम चांदी और 63000 नगद एवं करीब 3 लख रुपए के पुराना जेवर को लूट लिया गया था. 

यह भी पढ़ें : राज्यपाल के आदेश को कुछ नहीं समझ रही नीतीश सरकार, आर्यभट्ट वि.वि. ने रजिस्ट्रार का चार्ज दिया, राजभवन ने जताया ऐतराज

तीन अपराधी अभी भी हैं फरार 

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उनकी निशानदेही पर दो और कुख्यात अपराधी पकड़े गए हैं. जिनके पास से लूटी गई सोना करीब 222 ग्राम, चांदी लगभग 616 ग्राम और घटना में प्रयुक्त वाहन तथा एक पिस्तौल और एक कट्टा बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि ये अपराधी दुकान में लूटपाट कर फरार चल रहे थे. हालांकि तीन अभी भी फरार हैं. उनको भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों को एमएच नगर थाना क्षेत्र के टरैला गांव से ही पकड़ा गया है.

HIGHLIGHTS

  • दो कुख्यात अपराधियों को किया गया गिरफ्तार 
  • 14 अगस्त को हुई थी लूटपाट 
  • तीन अपराधी अभी भी हैं फरार 

Source : News State Bihar Jharkhand

Siwan News bihar police Siwan Crime news Siwan Police siwan Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment