बिहार के सीवान जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बुधवार की देर रात सीवान में रफ्तार का कहर देखने को मिला. साथ ही रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर स्थित नेवारी गांव में एक अनियंत्रित पिकअप ने घर के बाहर दो महिलाओं को टक्कर मार दी, इसके बाद बचने के लिए वह एक घर में घुस गया. बता दें कि इस हादसे में पिकअप चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद महिलाओं की पहचान रोझनी देवी और चंद्रावती देवी के रूप में की गई है, जबकि घायलों में रामायण मांझी, पंचरत्नी देवी और पिकअप चालक शामिल हैं.
आपको बता दें कि इस पूरे घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, ''नेवारी निवासी रामदयाल राम की पत्नी पंचरत्नी देवी घर के बाहर बैठी थी. उसी समय रघुनाथपुर की ओर से छपरा की ओर जा रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी़ धक्का मारने के बाद चालक भागने लगा.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि भागने के दौरान गाड़ी रामायण मांझी के घर में घुस गई, जिससे खाना खाकर सो रहे रामायण मांझी, उनकी पत्नी चंद्रावती देवी और छठी मांझी की पत्नी रोझनी देवी फंस गईं. इस हादसे में रोझनी देवी व चंद्रावती देवी की मौत हो गयी.
घायलों का चल रहा इलाज
आपको बता दें कि रामायण मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही पिकअप चालक भी घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पिकअप चालक को हिरासत में लेकर इलाज करा रही है. वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- अनियंत्रित पिकअप का कहर
- घर में सो रही दो महिलाओं को कुचला
- मौत, तीन की हालत गंभीर
Source : News State Bihar Jharkhand