कुछ खाकीधारी यानि पुलिसकर्मी ऐसे होते हैं जो वर्दी की शान बचाए रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. दिन-रात अपना व अपना परिवार छोड़कर समाज में शांति कायम रखने के लिए जी जान लगा देते हैं लेकिन कुछ खाकीधारी ऐसे भी होते हैं जो खाकी को खाक में मिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. ताजा मामले में सीवान के एसपी शैलेन कुमार सिन्हा ने ऐसे ही खाकी के दामन को दागदार करने वाले 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. 11-11 पुलिसकर्मियों को एक साथ सस्पेंड किए जाने से पूरे जिले में हड़कंप सा मचा हुआ है.
अवैध वसूली में लिप्त थे सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मी
एसपी द्वारा जिन 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उन सभी पर बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली किए जाने की सूचना मिल रही थी. एसपी द्वारा मामले की जांच करने के लिए गोपनीय शाखा को जिम्मेदारी दी गई थी. सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मी सराय ओपी और महादेवा ओपी में तैनात थे.
अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड हुए पुलिसकर्मियों में सराय ओपी के सब इंस्पेक्टर छत्रपति सिंह, ड्राइवर अरविंद कुमार, सिपाही जय नाथ यादव, हृदया सिंह, प्रेम कुमार यादव और सिपाही संजय कुमार का नाम शामिल है. जबकि, महादेवा ओपी के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. जिनमें SI योगेंद्र पासवान और 3 अन्य सिपाही के अलावा एक गार्ड भी शामिल हैं.
जांच में पाए गए दोषी
सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों की शिकायत अक्सर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा तक पहुंच रही थी. मामले की जांच एसपी द्वारा गोपनीय कार्यालय को सौंपी गई और जांच में सभी सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों की गलती मिली. गलती मिलने के बाद एसपी द्वारा पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
HIGHLIGHTS
- 11 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सस्पेंड
- अवैध वसूली के आरोप में किया सस्पेंड
- जांच में पुलिसकर्मियों को दोषी पाए जाने पर किया गया सस्पेंड
Source : News State Bihar Jharkhand