/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/utapd-70.jpg)
पुलिसकर्मी ( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए सात साल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी सरेआम राज्य में शराब बिकती है और लोग इसका सेवन भी करते हैं. प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं और जब पुलिस कार्रवाई करने पहुंचती है तो उनपर ही हमला कर दिया जाता है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही सासाराम में हुआ है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने टीम पर ही हमला बोल दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : Bhagalpur Bridge Collapse: 1700 करोड़ का पुल 17 महीने ना टिक पाया, गंगा में समाया
7 पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल
मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दयाल बिगहा की है. जहां उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी, लेकिन पुलिस को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सभी पर हमला बोल दिया. जिसमें उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी सहित 7 पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस की दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
HIGHLIGHTS
- उत्पाद विभाग की टीम करने गई थी छापेमारी
- ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर बोल दिया हमला
- 7 पुलिसकर्मी बुरी तरह हो गए घायल
Source : News State Bihar Jharkhand