Advertisment

अजब-गजब: पहले सांप ने काटा बूढ़े आदमी को उसके बाद जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

बताया गया कि सुबोध प्रसाद सिंह को एक सांप ने डंसा और वह खुद ही मर गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
अजब-गजब: पहले सांप ने काटा बूढ़े आदमी को उसके बाद जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

बिहार के सुपौल जिले के प्रतापगढ़ प्रखंड के सुखानगर गांव में, जहां गांव के एक अधेड़ व्यक्ति सुबोध प्रसाद सिंह (55) के साथ जो घटना हुई वह किसी चमत्कार से कम नहीं. बताया गया कि सुबोध प्रसाद सिंह को एक सांप ने डंसा और वह खुद ही मर गया. घटना शुक्रवार सुबह छह बजे की है जब सुबोध फूल तोडऩे बगीचे में गए थे. वहां वो फूल तोड़ रहे थे कि पास की झाड़ी में सरसराहट हुई और अचनाक एक बड़ा-सा गेहुंअन सांप निकल आया. फूल तोड़ने की डाली छोड़ जैसे ही वो कुछ समझ पाते, सांप ने उन्हें काट लिया.

यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में अब लगेगी अरुण जेटली की प्रतिमा

वे सांप के काटने से घबराए नहीं, उन्होंने अपना जनेऊ उतारा और सांप के काटे गए स्थान के ऊपर जोर से बांधा. घर के लोग जगे तो उन्होंने बगीचे में उन्हें धीरे-धीरे चलते हुए देखा, पूछने पर जैसे ही उन्होंने घटना के बारे में बताया, परिवार के लोग तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका इलाज कराया गया. लोगों ने बगीचे में जाकर देखा तो वहां ईंट के नीचे गेहुंअन सांप, जिसने सुबोध को काटा था वो मरा पड़ा था.

प्रतापगंज प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हरेन्द्र प्रसाद साहु ने बताया कि सांप के केंचुल निकलने के दौरान वह अधिक पीड़ा से गुजरता है और परेशान होता है. ऐसे में सांप की केचुली रहने के कारण अगर वह डंसता है तो डंसने के दौरान अधिकांश जहर सांप के मुंह में ही गिर जाता है. जिससे उसकी मौत हो जाती है. वहीं केंचुली से निकलने के बाद गेहुंवन सांप काफी आक्रामक तेवर में होता है.

उन्होंने बताया कि जिस सांप ने सुबोध कुमार को डंसा वो सांप भी केंचुली में था और उसके शरीर से केंचुली निकल रही थी जिसके कारण वह थोड़ा सुस्त था और इसी वजह से काटकर वह वहीं पड़ा रहा और और अपने ही जहर से मर गया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bihar News News State snake bite old man Bihar Snake news
Advertisment
Advertisment