एक बार फिर से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा तंज कसा है और उनका इस्तीफा मांगा है. सुशील मोदी ने कहा कि जहरीली शराब से अब तक बिहार में 300 गरीब लोगों की मौत हो चुकी है और सीएम नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दें. उन्होंने चम्पारण में मरने वालों के आश्रितों के लिए 4-4 लाख का मुआवजा मांगा है. सुशील मोदी ने कहा है कि जहरीली शराब से मौत हादसा नहीं होती बल्कि दलित नरसंहार है. जिन्हें जहरीली शराब से मौत पर हमदर्दी नहीं वे माफिया की हत्या पर आँसू बहा रहे हैं.
CM नीतीश से मांगा इस्तीफा
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2016 में शराबबंदी लागू होने के बाद से जहरीली शराब पीने की घटनाओं में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. यह हादसा नहीं, दलितों-गरीबों की हत्या का मामला है और इसकी जिम्मेदारी लेकर नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों और उनके आश्रितों के प्रति नीतीश कुमार की कोई सहानुभूति नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्वी चम्पारण में जहरीली शराब से जिनकी मृत्यु हुई, उनके आश्रितों को भी उत्पाद कानून के अनुसार 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलनी चाहिए. खजूरबन्ना (गोपालगंज) में जहरीली शराब से मरने वाले 30 लोगों को मुआवजा दिया गया गया था.
अतीक अहमद के बहाने भी कसा तंज
सुशील मोदी ने कहा कि जदयू-राजद सहित जिन सात दलों के राज में दो दिन के भीतर जहरीली शराब से दलित-आदिवासी समुदाय के 30 से ज्यादा लोगों की जान गई, वे यूपी के एक माफिया (अतीक अहमद) के गैंगवार में मारे जाने पर आँसू बहा रहे हैं. उन्होंने कहा कि माफिया अतीक और उसके गुर्गों के मारे जाने से उत्तर प्रदेश की जनता खुश है, लेकिन जिन्होंने बिहार में शहाबुद्दीन को माफिया बनाया, वे पड़ोसी राज्य के एक दुर्दांत माफिया का मजहब देख कर उसकी मौत पर छाती पीट रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी राज में मंत्री वृजबिहारी प्रसाद को पुलिस सुरक्षा में रहते हुए अस्पताल परिसर में गोलियों से भून दिया गया था. अजित सरकार, अशोक सिंह सहित आधा दर्जन विधायकों की हत्या भी उसी दौर में हुई, लेकिन राजद से मिल कर सत्ता पाने वाले लोग यह सब भूल गए. सुशील मोदी ने कहा कि राजद शासन में दलित-पिछड़े हत्या-नरसंहार का शिकार होते थे, आज चाचा-भतीजा राज में जहरीली शराब के जरिये दलित-आदिवासी नरसंहार हो रहा है.
HIGHLIGHTS
- सुशील मोदी ने फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
- जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बोला हमला
- मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की
- सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा भी मांगा
Source : News State Bihar Jharkhand