बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 3565 लोग संक्रमित हुए, मौतों की संख्या 20 पहुंची

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस के 206 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंच गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona

बिहार में कोरोना से अब तक 3565 लोग संक्रमित, मौतों की संख्या 20 हुई( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार (Bihar) में शनिवार को कोरोना वायरस के 206 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंच गई. जबकि संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 20 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उस प्रवासी मजदूर को कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाया गया, जिसकी कुछ दिनों पहले समस्तीपुर में मृत्यु हो गई थी, जब वह मुंबई से अपने गृह राज्य जा रहा था. इसके साथ ही कोविड-19 के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा शनिवार को 20 तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: 24 घंटों में पाकिस्तान ने दो बार की सीमा पार से गोलाबारी, अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी घिरे 

विभाग ने बताया कि इस बीच, राज्य में 206 लोगों को संक्रमित पाया गया, जिसके साथ बिहार में कुल कोविड-19 मामलों की संख्या 3,565 हो गई. समस्तीपुर के सिविल सर्जन आर आर झा ने बताया कि 35 वर्षीय मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, जो अपने गृह राज्य की यात्रा के लिए मुंबई से चली एक श्रमिक ट्रेन में सवार था, लेकिन वह ट्रेन में ही गंभीर रूप से बीमार हो गया था.

यह भी पढ़ें: Lockdown 5.0: अनलॉक-1 में कहां मिलेगी छूट, कहां जारी रहेगी बंदी, जानें यहां

सिविल सर्जन आर आर ने कहा, ‘उसकी खराब स्वास्थ्य स्थिति के कारण, उसे 26 मई को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों के भीतर उसकी मौत हो गई. उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली.’ बिहार में सबसे अधिक प्रभावित पटना जिला है, जहां संक्रमण के 241 मामले हैं, इसके बाद रोहतास में 205, बेगुसराय में 199, मधुबनी में 190, मुंगेर में 155 और खगड़िया में 134 मामले हैं.

यह वीडियो देखें: 

bihar-news-in-hindi Corona India Bihar Corona News
Advertisment
Advertisment
Advertisment