बिहार में कई दिनों की भीषण गर्मी पर राहत की बूंदों से लोगों के चेहरे खिल गए हैं. प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सीवान में तेज आंधी और तूफान से मौसम सुहाना हो गया. अहले सुबह लोगों की नींद तेज हवाओं से ही खुली. हालांकि हवा के झोकों ने गर्मी से आराम जरूर दिया लेकिन झोपड़ी में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ा दी. कहिटार में भी मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बूंदाबूंदी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. भीषण गर्मी से परेशान लोगों के चेहरे खिल गए. जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई.
बारिश से आफत
भागलपुर में भी मौसम का मिजाज बदला और आसमान में घने बादल के साथ कई इलाकों में तेज हवा और बूंदा-बूंदी हुई. तेज हवा के साथ हल्की बारिश ने जहां एक ओर लोगों को राहत पहुंचाई है तो दूसरी ओर नवगछिया क्षेत्र में किसानों की फसल, लीची और आम को खासा नुकसान भी पहुंचा. हालांकि मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है कि आंधी के दौरान घरों से ना निकलें. छपरा में भी हल्की हवाओ के साथ झमाझम बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. इस बीच मौसम विभाग ने चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि इस बारिश से शादी ब्याह वाले परिवार में मुश्किलें जरूर बढ़ गई है. लेकिन गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है.
तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश
बेगूसराय में भी गर्मी के बीच अचानक से झमाझम बारिश और तेज हवाओं से लोगों के चेहरे खिल गए. जिले में बारिश से आम लोगों को तो राहत मिल गई, लेकिन मक्का उत्पादक किसानों के लिए मुसीबत बढ़ गई. दरअसल बारिश से मक्के की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है, लेकिन चिलचिलाती धूप और बैचेन करने वाली गर्मी से छुटकारा मिला है.
आकाशीय बिजली की चपेट में कई 'जिंदगी'
हर तरफ बारिश से कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है, लेकिन दरभंगा में तो बारिश कई परिवारों के लिए कहर बनकर टूटी. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई. जिले के बिरौल थाना इलाके के कहुआ जगदीशपुर गांव में तेज बारिश के साथ वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. वहीं. अहियारी गांव में भी वज्रपात की चपेट में आने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. पीड़ित परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बहरहाल, बारिश ने गर्मी की मुसीबत जरूर कम कर दी है, लेकिन किसानों और गरीबों के लिए नई मुसीबत पैदा कर दी है. जरूरी है कि लोग मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें ताकि बारिश से हादसे और नुकासनों को कम किया जा सके.
HIGHLIGHTS
- भीषण गर्मी के बाद बारिश से राहत
- कहीं राहत की बूंद... कहीं बारिश से आफत
- तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश
- आकाशीय बिजली की चपेट में कई 'जिंदगी'
Source : News State Bihar Jharkhand