Bihar News: पिता के बदले पुलिस की वर्दी पहन थाने में जाता है बेटा, घर पर रह पिता करता है ये काम

जहां एक 20 वर्षीय बेटा अपने चौकीदार पिता के बदले ड्यूटी कर रहा है और ऐसा वो कई महीनों से कर रहा है. बैंक की ड्यूटी हो या फिर कैदियों को जेल ले जाना हो हर जगह वो ही काम करता है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
betaaa

वर्दी पहना बेटा( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

भ्रष्टाचार और दादागिरी का यूं तो बिहार से पुराना नाता रहा है, लेकिन समस्तीपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जिसे सुन ना आप केवल हैरान होंगें बल्कि पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े करेंगे. आपने पिता के बदले बेटे को दुकान पर बैठते या फिर पिता का काम करते हुए देखा होगा, लेकिन विद्यापति थाना क्षेत्र में तो एक बेटा अपने पिता की पुलिस की वर्दी पहन ना केवल घूमता है बल्कि ड्यूटी भी करता है. हर रोज थाने भी जाता है और पिता का सारा काम करता है. 

 पिता के बदले ड्यूटी पर जाता था बेटा 

ये पूरा मामला जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत की है. जहां एक 20 वर्षीय बेटा अपने चौकीदार पिता के बदले ड्यूटी कर रहा है और ऐसा वो कई महीनों से कर रहा है. बैंक की ड्यूटी हो या फिर कैदियों को जेल ले जाना हो हर जगह वो ही काम करता है. वहीं, पिता घर में बैठकर अपना निजी काम करते हैं. मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के चौकीदार जीवछ पासवान ना जाने कब से ये काम अपने बेटे से करवा रहे हैं और पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगती.

यह भी पढ़ें : बिहार के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर बेचेंगे बोरा, शिक्षा विभाग ने दिया नया टास्क

बड़े अधिकारियों के सामने भी रहता था मौजूद 

बताया जा रहा है कि चौकीदार जीवछ पासवान का पुत्र संजीत पासवान पुलिस की वर्दी पहन कर पूरे जिले में रौब में घूमता रहता है. यहीं नहीं वो थाने पर भी पहुंच कर काम करता है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि पुलिस मुख्यालय से महत्वपूर्ण गोपनीय डाक भी लाता और ले जाता है. सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि पुलिस के बड़े अधिकारियों के सामने भी वो काम करता है, उपस्थित रहता है, लेकिन किसी को भी इस बात का पता नहीं चलता कि वो पिता की जगह काम कर रहा है. अब जरा सोचिए कि वो गश्ती, फ्लैग मार्च व अनुसंधान में निकलने वाली पुलिस उसे अपने साथ कैसे ले जाती होगी. इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या उन्हें इस बात का पहले से ही मालूम था फिर भी वो चुप बैठे थे. 

HIGHLIGHTS

  • पिता की पुलिस की वर्दी पहन घूमता है बेटा
  •  पिता के बदले ड्यूटी पर जाता था बेटा 
  • बड़े अधिकारियों के सामने भी रहता था मौजूद 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Samastipur News Samastipur police Samastipur Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment