दामाद अपनी ही सास का बन गया का पति, फर्जीवाड़ा ऐसा कि जानकर रह जाएंगे हैरान
नालंदा में धन का लोभी दामाद अपनी ही सास का पति बन गया. मामला सिलाव थाना क्षेत्र के लाला गली का है, जहां ससुराल के संपत्ति पर कब्जा जमाने के लिए सगा दामाद अपनी ही सास का पति बन गया.
नालंदा में धन का लोभी दामाद अपनी ही सास का पति बन गया. मामला सिलाव थाना क्षेत्र के लाला गली का है, जहां ससुराल के संपत्ति पर कब्जा जमाने के लिए सगा दामाद अपनी ही सास का पति बन गया. यह मामला उस वक्त उजागर हुआ जब एक महिला सिलाव थाना पहुंची. महिला आरती देवी की बात सुनकर पुलिस भी चौंक गई. आरती देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति रौशन कुमार की कोरोना काल में 25 अप्रैल 2021 को मौत हो गई थी. पति रौशन कुमार की मौत के बाद महिला आरती देवी को सहायता राशि के 4 लाख रुपये मिलने थे. आरती देवी की सास का नाम मनती देवी है.
आरती देवी को मिलने वाली इस राशि पर ननद के पति पिंटू की नजर थी. उसे आसानी से 4 लाख रुपये आते नजर आ रहे थे. वो इन रुपयों को आरती देवी के हाथ आने से पहले ही हड़पना चाहता था. इसके लिए उसने एक प्लान बनाया. पिंटू ने सबसे पहले अपना नाम अपनी सास मनती देवी के पति के रूप में दर्ज कराया. पिंटू को प्लान काम करने ही वाला था. कुछ ही दिनों में उसे 4 लाख रुपये की सहायता राशि मिलने ही वाली थी कि तभी सास मनती देवी की भी मौत हो गई.
मनती देवी की मौत के बाद आपदा द्वारा राशि देने के लिए सूची ब्लॉक में भेजी गई, जिसके सत्यापन के बाद पता लगा कि दामाद ने ससुर के जगह पर अपना नाम दिया है. इसे जानने के बाद अधिकारियों को भी मामले की जानकारी हुई और उन्होंने सत्यापन सही नहीं पाए जाने के चलते आवेदन को रद कर दिया. जिसके बाद पिंटू का मास्टर प्लान फेल हो गया और उसे कोई राशि नहीं मिली.
पिंटू के मंसूबों पर पानी फिर गया. पिंटू इसके बाद भी नहीं माना. इस बार उसने अपने ससुराल की संपत्ति पर कब्जा जमाने के लिए एक नया प्लान बनाया. इस प्लान में उसकी पत्नी ने भी उसका साथ दिया. पिंटू ने अपनी पत्नी के सहयोग से स्व रौशन की पत्नी को घर से निकाल दिया. जिसके बाद वो अपनी बच्ची के साथ माइके चली गई. अब महिला अपने भाई और भोजाई के साथ अपने ससुराल सिलाव थाना क्षेत्र के लाला गली पहुंची तो उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. जिसके बाद आरती देवी अपने परिवार के सदस्यों के सहयोग से थाने पहुंची. जहां उसने संपत्ति हड़पने के लिए ननद और नंदोई की सारी करतूत की पुलिस को जानकारी दी.