बेगूसराय में एक बार फिर मां बेटे का रिश्ता तार-तार हो गया, जहां बेटे और बहू ने मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. वारदात की इस घटना का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. घटना बलिया थाना इलाके की है. मृतका की उम्र करीब 70 साल बताई जा रही है. मृतिका समिया देवी बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाचक सदानंदपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय सियाराम तांती की पत्नी थी. परिजनों ने बताया कि हत्या की आशंका से परेशान मृतिका पहले से ही अपने बेटे के खिलाफ़ बलिया थाने में सनहा दर्ज करा रखी थी. मृतिका अपनी बेटी-दमाद के यहां शरण लेकर जीवन बसर कर रही थी.
बेटे ने ली मां की जान
घरवालों ने बताया कि 1 दिन पहले ही वृद्धा अपने बेटी के यहां से घर आई थी. जहां बुधवार की देर शाम उसकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली, उसे देखने पंहुचे तो मृत पाया. घटना के संबंध में बलिया डीएसपी ने बताया कि 70 वर्षीय वृद्धा की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें उसके बेटी के द्वारा ही भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है.
बहन ने भाई पर लगाया मां की हत्या का आरोप
डीएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होना संभव बताया है. मां बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली मौत की इस घटना ने आसपास के क्षेत्रों में जहां सनसनी फैला दी है. वहीं इस हत्या को लेकर जमीनी विवाद सहित कई तरह की चर्चा जोरों पर है. बहरहाल, पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस शव को वापस थाने ले आई है और दो दामाद सहित एक बेटी शव के लिए थाने पहुंच गए हैं. अब देखना लाजमी होगा कि पुलिस मृतिका के अंतिम संस्कार के लिए क्या निर्णय ले पाती है और शव आरोपी पुत्र को सौंपा जाता है या फिर बेटी दामाद दाह संस्कार की जिम्मेदारी उठाती है.
रिपोर्टर- जीवेश तरुण
HIGHLIGHTS
- पत्नी के साथ मिलकर बेटे ने ली मां की जान
- बहन ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप
- जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand