पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. 3 लाख स्क्वायर फीट में जर्मन तकनीक से भव्य पंडाल बनकर तैयार हुआ है. बाबा का स्टेज बनाया जा रहा है. ग्रीन रूम से लेकर किचन तक की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. खासतौर पर महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. तरेत पाली में 400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे. जिला प्रशासन और पुलिस कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लोगों के ठहरने रहने खाने-पीने और सोने तक की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही मेडिकल कैंप भी लगाया जा रहा है ताकि किसी तरह की परेशानी श्रद्धालुओं को ना हो.
10 लाख लोगों के आने का अनुमान
इसी बीच बाबा के आने से पहले पटना आर्ट्स कॉलेज के कई छात्र मिलकर मठ परिसर में 20 फिट की हनुमान जी की प्रतिमा बना रहे हैं. इसके निर्माण में पटना आर्ट्स कॉलेज के छात्र पूरे दिन रात लगे हुए हैं. इस प्रतिमा का निर्माण प्लास्टर ऑफ पेरिस से किया जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में करीब 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं.
क्या है प्रतिमा की खासियत
पटना आर्ट्स कॉलेज के छात्र और निर्माणकर्ता दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें काफी सौभाग्य मिला कि बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में सभी छात्र सहयोग कर रहे हैं और उनके टीम के द्वारा 20 फीट का हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. इस प्रतिमा को 11 मई तक बनाकर तैयार करना है. 12 मई से भव्य कलश यात्रा और जल भरि कार्यक्रम का आयोजन होना है. छात्र दीपक कुमार ने बताया कि इसके अलावा बिहार म्यूजियम में भी हम सभी लोगों ने मूर्ति का निर्माण किया है. इसके साथ ही गांधी मैदान में होने वाली झांकी में भी अपना सहयोग करते रहते हैं. बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर हम सभी लोग काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं कि पटना के नौबतपुर की धरती पर उनका आगमन होने जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- बाबा बागेश्वर के दौरे को लेकर सुरक्षा सख्त
- तरेत पाली में तैनात होंगे 400 से अधिक पुलिसकर्मी
- जिला प्रशासन और पुलिस लगातार कर रही मॉनिटरिंग
Source : News State Bihar Jharkhand