बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार हाईवा ने 8 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया. जिससे मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत से गुस्साए लोगों ने एसएच 55 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, जाम लगने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर एसएच 55 के समीप की है. मृत मासूम बच्चे की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के रहने वाले पंकज सिंह का 8 वर्षीय मासूम बेटा आर्यन कुमार उर्फ सीताराम के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि आर्यन कुमार घर से निकल कर सड़क किनारे खड़ा था. तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उसे कुचल दिया.
रफ्तार का कहर जारी
जिससे मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही साथ स्थानीय लोगों ने एसएच 55 को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि लगातार इस जगह सड़क दुर्घटना में मौत होती है, लेकिन जिला प्रशासन या स्थानीय पुलिस कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके कारण से आए दिन सड़क दुर्घटना में मौत का सिलसिला जारी है.
हाइवा ने 8 साल के मासूम को कुचला
लोगों ने यह भी कहा कि जब तक मृतक परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक यह सड़क जाम रहेगा. लाल इस घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को लगी है. मौके पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
HIGHLIGHTS
- बेगूसराय में रफ्तार का कहर जारी
- हाइवा ने 8 साल के मासूम को कुचला
- आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया
Source : News State Bihar Jharkhand