Advertisment

सृजन घोटाले की आरोपी रजनी प्रिया की कोर्ट में पेशी, छह सालों से थी फरार

बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई की टीम ने 10 अगस्त को यूपी गाजियाबाद के साहिबाबाद से गिरफ्तार किया था.

author-image
Jatin Madan
New Update
Rajni Priya

रजनी प्रिया( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई की टीम ने 10 अगस्त को यूपी गाजियाबाद के साहिबाबाद से गिरफ्तार किया था. वहीं, उसकी पेशी के लिए सीबीआई की टीम शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंची. जहां पटना सिविल कोर्ट के सीबीआई के विशेष न्यायालय में सृजन घोटाला मामले के मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को पेश किया गया. फिलहाल पेशी के बाद आरोपित रजनी प्रिया 21 अगस्त के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, कोर्ट की अगली सुनवाई  21 अगस्त रखी गई है. गौरतलब हो कि वर्ष 2017 में बिहार के सबसे चर्चित सृजन घोटाला मामला निकल कर सामने आया था, जिसकी जांच सीबीआई की टीम कर रही थी.

क्या है सृजन घोटाला?

  • एक NGO की आड़ में किए गए घोटाले पर घोटाले
  • NGO सृजन महिला सहयोग समिति के नाम पर घोटाला
  • NGO के खाते से सरकारी धन की फर्जी तरीके से हुई निकासी
  • साल 2004 से 2014 के बीच फर्जी तरीके से किया गया ट्रांसफर
  • जिला प्रशासन के खातों से सरकारी धन की हेराफेरी का आरोप
  • अधिकारियों, बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की गई हेराफेरी
  • कई विभागों के खातों से अवैध तरीके से रकम की हुई निकासी
  • घोटाले में तकरीबन 1900 करोड़ रुपए की हुई थी हेराफेरी
  • भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड में है NGO का ऑफिस
  • जिले में महिलाओं के वोकेशनल ट्रेनिंग देता था NGO

यह भी पढ़ें: Srijan Scam: सृजन घोटाले में CBI को मिली बड़ी सफलता, यूपी के गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारी

कैसे हुआ खुलासा?

  • भागलपुर डीएम के चेक को बैंक ने लौटाया था वापस
  • खाते में पैसा न होने की बात कहकर किया था वापस
  • अगस्त 2017 में डीएम ने खुद बैंक को भेजा था चेक
  • चेक वापस होने पर डीएम को लगी घोटाले की भनक
  • मामले में डीएम ने स्थानीय स्तर पर बनाई थी एक कमेटी
  • जांच में 2 बैंकों में सरकारी न होने की बात आयी सामने
  • भागलपुर डीएम ने सरकार को भेजी घोटाले की पूरी रिपोर्ट
  • बिहार सरकार ने पहले EOU से कराई घोटाले की जांच
  • फिर बाद में CBI को सौंपा गया सृजन घोटाले की जांच

HIGHLIGHTS

  • सृजन घोटाले की आरोपी रजनी प्रिया की हुई पेशी
  • CBI की विशेष अदालत में रजनी की पेशी
  • कोर्ट ने भेजा बेऊर जेल
  • आरोपी रजनी प्रिया छह सालों से थी फरार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Srijan scam rajni priya rajni priya arrest CBI Special Court
Advertisment
Advertisment