सृजन घोटाला: नीतीश का विपक्ष पर हमला, कहा जिसे CBI पर भरोसा नहीं वो जा सकते हैं कोर्ट

भागलपुर के चर्चित सृजन घोटाले को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विरोधियों पर निशाना साधा है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सृजन घोटाला: नीतीश का विपक्ष पर हमला, कहा जिसे CBI पर भरोसा नहीं वो जा सकते हैं कोर्ट

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Advertisment

भागलपुर के चर्चित सृजन घोटाले को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विरोधियों पर निशाना साधा है। नीतीश कुमार ने कहा जिन लोगों को सीबीआई जांच पर भरोसा नहीं है वो कोर्ट जा सकते हैं।

पटना में लोकसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सीएम नीतीश ने पत्रकारों से कहा 'हम भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम हैं और भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं कर सकते। बिहार में न्याय के साथ सुशासन का कार्य चलता रहेगा।'

सृजन घोटाला के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'आठ अगस्त को मुझे पता चला और नौ अगस्त को ही मैंने इसे सार्वजनिक कर दिया। इसकी पूरी समीक्षा के बाद मैंने सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा की। सीबीआई जांच पर सबको भरोसा होना चाहिए, जिनको इस जांच पर भरोसा नहीं है, वे अदालत जा सकते हैं।'

केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू को शामिल न किए जाने के सवाल पर नीतीश ने कहा, 'केंद्रीय मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी के लिए न कभी सोचा न ही कभी इसकी अपेक्षा रही। लेकिन इस बेवजह की बात को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं और जब मीडिया में बातें होने लगीं तो आपलोगों के 'डार्लिग' बने लोग (लालू) को भी बोलने का मौका मिल गया।'

जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश ने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल में पार्टी की कोई उपेक्षा नहीं हुई है, मीडिया को भी अब यह मामला बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इसमें कोई सत्यता नहीं थी।

मुख्यमंत्री ने बिहार में आई बाढ़ पर बोलते हुए कहा, इस साल अप्रत्याशित बाढ़ आई है। बाढ़ पीड़ित परिवारों को छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अब तक 4,92,000 परिवारों को आरटीजीएस के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

HIGHLIGHTS

  • सृजन घोटाले पर सीएम नीतीश का बयान, जिन्हें भरोसा नहीं वो कोर्ट चले जाएं
  • कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने पर नीतीश ने कहा ऐसी कोई बात हुई ही नहीं थी

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar cbi Srijan scam CBI FIR
Advertisment
Advertisment
Advertisment