गोपालगंज में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, DM-SP मौके पर

गोपालगंज में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, DM-SP मौके पर

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
maut

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

गोपालगंज में डंडे और चाकू से एक युवक पर हमला किया गया.  जिसके बाद हमले में युवक की मौत हो गई.  वहीं मौत की खबर के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण है.  गांव में तनाव की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी गांव पहुंच गए.  स्थिति तनावपूर्ण के चलते पुलिस के जवानों ने गांव में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान डीएम नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जल्द गांव से जाने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान जिलाधिकारी ने मृतक युवक के परिवार के प्रति संवेदवदना जताया . 

बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट में दो युवक घायल हो गए.  घायल में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.  इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.  मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.  मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए. 

ये भी पढ़ें-शराब चालू होने पर बिहार में आएंगे पर्यटक: जीतन राम मांझी बोले-'तेजस्वी बाबू बिहार में फेर से शराब चालू करवा देहू'

यह घटना गोपालगंज जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गाँव का बताया जा रहा है.  आज से तीन दिन पहले क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था, विवाद भी खत्म हो गया था लेकिन कल एक बार फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और लाठी डंडे व चाकू छूरे लेकर मारपीट कर लगे.  इस दौरान अंकित कुमार नाम का युवक बुरी तरह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान आज अंकित  कुमार की मौत हो गई. 

मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सूचना संकलन एवं CCTV फुटेज के आधार पर 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.  पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान कर ली गई है.  पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.  मृतक के परिजनों द्वारा आज सुबह प्रदर्शन करने लगे लेकिन इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों ने उनपर पत्थर बाजी शुरू कर दिए.  पत्थरबाजी और चाकूबाजी की घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.  फिलहाल हालत काबू में है और पुलिस लगातार गस्त कर रही है. 

HIGHLIGHTS

  • क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था विवाद
  • युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
  • मृतक के परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन
  • मौके पर जिले के आलाधिकारी मौजूद

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Gopalganj News Gopalganj Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment