समस्तीपुर में 2 गुटों में पथराव को मामला सामने आया है. मामला शहर के बंगाली टोले के शेखटोली मोहल्ले का है. मिली जानकारी के अनुसार ये झड़प झंडा उखाड़ने को लेकर हुई है. दरअसल मंगलवार रात को एक पक्ष के लोग मोहर्रम की तैयारी कर रहे थे. तभी वहां दूसरे पक्ष के लोग बाइक पर चक्कर लगाने लगे. मोहर्रम की तैयारी कर रहे लोगों ने उन्हें टोका तो वहां दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा. जिसके बाद बाइक पर आए युवकों ने वहां लगे धार्मिक झंडे को उखाड़ दिया. जिसके बाद लोग आक्रोशित को गए, लेकिन कुछ देर मामला शांत हो गया और लोग अपने-अपने घर चले गए.
इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात
कुछ देर बाद शेखटोली मोहल्ले में एक बार फिर 15-20 लोग बाइक पर सवार होकर आ गए और वहां मारपीट करने लगे. जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए. शेखटोली मोहल्ले में कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. झड़प की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है. कई थानों की पुलिस को लगाया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है. बुधवार को नगर थाने पर शांति समिति की बैठक की गई है.
वीडियो बना झड़क की वजह
वहीं, घटना को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि बाइक सवार युवकों का वीडियो बनाने को लेकर ये विवाद हुआ है. कुछ युवक इलाके में बिना साइलेंसर की बाइक चला रहे थेस, जिससे काफी शोर हो रहा था. मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने इसका वीडियो बना लिया. जिसके बाद वो युवक वीडियो को डिलीट कराने के लिए पहुंचे थे तभी दोनों गुटों में झड़प हो गई. दूसरे गुट के युवक शहर के बहादुरपुर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- समस्तीपुर में 2 गुटों में पथराव
- धार्मिक झंडा हटाने पर मारपीट-तोड़फोड़
- वीडियो बना झड़क की वजह
Source : News State Bihar Jharkhand