बिहार (Bihar) में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला तेज है और इस बीच हंगामे की भी तस्वीर आ रही है. कहीं व्यवस्था से नाराजगी तो कहीं सुरक्षा की कमी के कारण बवाल. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है सहरसा जिले में. सहरसा (Saharsa) के क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के हंगामे की तस्वीर सामने आई है. यहां इलाके के सब्जी विक्रेता और सेंटर में मौजूद प्रवासियों के बीच जमकर पथराव हुआ.
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत, मृतकों की संख्या 6 हुई
बताया जा रहा है कि यह मजदूर मंडी में सब्जी लेने पहुंचे थे, जहां दुकानदारों ने उनसे सेंटर के अंदर ही रहने को कहा था. इसी बात से गुस्से में आए मजदूरों ने दुकानदारों पर लाठियां बरसाईं और पत्थरबाजी की. इस दौरान कई दुकानदारों को चोटें आई हैं.मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और मामले को शांत करवाया.
सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि ये प्रवासी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा है. उन्होंने कहा कि यहां रह रहे लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और वे खुले में लोगों के बीच घूम रहे हैं. विक्रेताओं ने कहा कि जब इन मजदूरों से सब्जी मंडी में घूमने से मना किया गया तो उन्होंने दुकानदारों पर हमला बोल दिया. वही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों का कहना है कि इन्हें कोरोना कहा जा रहा है.
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण अब नए इलाकों में भी फैल रहा है तथा मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. सोमवार की सुबह राज्य के 11 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 707 तक पहुंच गई है. हालांकि राज्य में अभी तक संक्रमित 354 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस अपने लौट गए हैं.
यह वीडियो देखें: