बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अब लोगों को गंदगी से निजात मिल जाएगा. पिछले 14 दिनों से शहर में जगह जगह गंदगी अंबार लगा हुआ था. दरअसल, पटना नगर निगम के कर्मचारियों का हड़ताल खत्म हो गया है. 14 दिनों से अपनी मांगों को लेकर वो हड़ताल पर बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि उन्हें वेतन में बढोत्तरी का आश्वासन दिया गया है. जिसके बाद सभी कर्मी काम पर वापस लौट गए हैं. कल देर शाम ही इस हड़ताल को खत्म कर दिया गया है. जिससे अब लोगों को राहत मिली है.
हड़ताल पर थे 8 हजार सफाईकर्मी
पटना नगर निगम के कर्मचारियों ने बुधवार की देर शाम ही हड़ताल को खत्म कर दिया है. आज से ही सभी कर्मचारी अपने काम पर वापस लौट गए हैं. शहर में अब जगह जगह गंदगी को साफ किया जा रहा है. सफाई अभियान को शुरू कर दिया गया है. आपको बात दें कि 21 सितंबर से पटना नगर निगम की कर्मचरी हड़ताल पर थे. लगभग 8 हजार सफाईकर्मी ने काम बंद कर दिया था और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. 17 सूत्री मांगों को लेकर वो अड़े हुए थे, लेकिन अब उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. जिसके बाद अब सभी सफाईकर्मी काम पर वापस लौट गए हैं.
HIGHLIGHTS
- निगम के कर्मचारियों का हड़ताल खत्म हो गया
- 14 दिनों से अपनी मांगों को लेकर थे हड़ताल पर
- वेतन में बढोत्तरी का दिया गया आश्वासन
Source : News State Bihar Jharkhand