RRB-NTPC Result के खिलाफ बिहार बंद, छपरा में गाड़ियों के आगे लेटे बंद समर्थक

रेलवे की नौकरियों के उम्मीदवार परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाकर पिछले पांच दिन से आंदोलन कर रहे थे. प्रदर्शन के हिंसक होने पर पुलिस कार्रवाई के बाद छात्र संगठनों ने बिहार बंद का ऐलान किया था.

author-image
Keshav Kumar
एडिट
New Update
tez pradap yadav

छात्र संगठनों के बिहार बंद का दिखा असर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी रिजल्ट मामले पर विवाद को लेकर छात्र संगठनों की ओर से बुलाए गए बिहार बंद का सड़कों पर असर दिखना शुरू हो गया है. रेलवे की नौकरियों के उम्मीदवार परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाकर पिछले पांच दिन से आंदोलन कर रहे थे. प्रदर्शन के हिंसक होने पर पुलिस कार्रवाई के बाद छात्र संगठनों ने बिहार बंद का ऐलान किया था. बिहार की विपक्षी पार्टियों के साथ ही सत्तारूढ़ एनडीए के सहयोगी दल विकाशशील इंसान पार्टी ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है. आंदोलन के समर्थन में 4 छात्र संगठन उतर आए. राजद, वाम और तमाम महागठबंधन की पार्टियां छात्रों के समर्थन में उतर आईं हैं. पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी भी सड़क पर उतरी है.

प्रदर्शनकारियों में 500 से अधिक छात्रों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है. पुलिस ने छात्रों के इस आंदोलन को काबू में करने के लिए छह कोचिंग संस्‍थानों और 16 छात्रों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है. इसके बाद शुरू हुआ विवाद अब सियासत का अखाड़ा भी बनता जा रहा है. बिहार और उत्तर प्रदेश के बड़े नेता इसमें दिलचस्पी लेने लगे. 

देखें LIVE Updates - 

Source : News Nation Bureau

BIhar Bandh RRB NTPC Result student organisations
Advertisment
Advertisment
Advertisment