अरवल जिले में छात्रों ने देर रात जमकर हंगामा किया बवाल इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बल को आना पड़ा लेकिन फिर भी मामल शांत नहीं हुआ तो सभी को थाने ले जाया गया. छात्रों का आरोप है कि शिक्षक के द्वारा एक छात्र की जमकर पिटाई की गई है.
अरवल जिले में छात्रों ने देर रात जमकर हंगामा किया बवाल इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बल को आना पड़ा लेकिन फिर भी मामल शांत नहीं हुआ तो सभी को थाने ले जाया गया. छात्रों का आरोप है कि शिक्षक के द्वारा एक छात्र की जमकर पिटाई की गई है. पहले तो कक्षा में छात्र का फोन छीन लिया गया और जब वो अपना फोन लेने शिक्षक के पास गया तो उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद सभी छात्र आक्रोशित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया.
शिक्षक के द्वारा की गई बदसलूकी
दरअसल अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मधुश्रवा मठिया राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने देर रात जमकर हंगामा किया. बड़ी संख्या में छात्रों ने शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध जताया. बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र शिक्षक के द्वारा बदसलूकी किए जाने के बाद नाराज हो गए और सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने बवाल खड़ा कर दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी मेहंदिया थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराने की कोशिश की लेकिन छात्र उग्र हो गए. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को थाने में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में छात्र मेहंदिया थाना पहुंचे और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
पुलिसकर्मियों के द्वारा छात्रों को थाने में शांत कराया गया और विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी सूचना दी गई. वहीं, इस मामले में बीटेक मैकेनिकल के छात्र अभय कुमार ने बताया कि शिक्षक के द्वारा मोबाइल जब्त कर लिया गया था और जब छात्र मोबाइल वापस लेने गया तो उसके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गई. जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए और बवाल खड़ा कर दिया.
HIGHLIGHTS
छात्रों ने देर रात जमकर किया हंगामा
बड़ी संख्या में छात्रों ने शिक्षक के खिलाफ की नारेबाजी