Bihar News: स्कूल ना आने वाले छात्र अब हो जाए सावधान, 2 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ रद्द

केके पाठक ने ऐसे छात्रों पर बड़ा एक्शन लिया है. बात करें अगर पिछले 6 दिनों की तो सरकारी स्कूल से 68,000 बच्चों का नाम काटा गया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
bachon

छात्र( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आये दिन नए नए फैसले जारी करते रहते हैं. सरकारी स्कूलों में सुधार लाने की हर संभव प्रयाश करते नजर आ रहे हैं. वहीं, अब ऐसे छत्रों की मुशीबत बढ़ गई है, जो रोजाना स्कूल नहीं आते हैं या फिर सरकरी योजना का लाभ लेने के लिए केवल नामांकन करवाते हैं और पढ़ते किसी निजी स्कूल में हैं. केके पाठक ने ऐसे छात्रों पर बड़ा एक्शन लिया है. बात करें अगर पिछले 6 दिनों की तो सरकारी स्कूल से 68,000 बच्चों का नाम काटा गया है.  

छात्रों का नामांकन किया गया रद्द 

वहीं, करीब 16 सितंबर से 21 सितंबर के बीच विभिन्न ज़िलों में कुल 2,09,338 छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इन सभी बच्चों का नामांकन रद्द करने का कारण यह है कि वह पिछले 15 दिनों से लगातार विद्यालय नहीं आ रहे थे. जिसके बाद इन तमाम छात्रों का नामांकन रद्द किया गया. वहीं, 68 हजार बच्चों का नाम स्कूल से काट दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: स्वास्थ्य विभाग का जरा देखिए हाल, फ्लैश लाइट में यहां होता है ब्लड टेस्ट

किस जिलें में कितने बच्चों का नामांकन रद्द

अररिया - 11,439
अरवल - 5672 
औरंगाबाद - 3877
बांका - 8122
भागलपुर - 2039

HIGHLIGHTS

  • केके पाठक ने छात्रों पर लिया बड़ा एक्शन 
  • स्कूल से 68,000 बच्चों का नाम काटा गया
  • छात्रों का नामांकन किया गया रद्द 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News KK Pathak bihar education education system Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment