पिछले कई दिनों से कैमूर में बारिश नहीं हो रही थी, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. कैमूर जिले के मोहनिया शहर में मंगलवार शाम हुई तेज बारिश के बीच अनुमंडल अस्पताल मोहनिया तालाब में तब्दील हो गया. बारिश का पानी और अस्पताल के बगल से गुजर रहे शहर के गंदे पानी निकलने वाले नाले का पानी अस्पताल परिसर में घुस गया. जिससे मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित सभी वार्डों में पानी भर गया. इस गंदे पानी के बीच में मरीज का इलाज होता रहा. यहां तक की अस्पताल की एएनएम गंदे पानी में अस्पताल के कैंपस में ही गिर पड़ी. सड़कों पर भी घुटने भर पानी चलने लगा. मोहनिया शहर का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं रहने के कारण मोहनिया की स्थिति काफी बारिश में खराब हो गई. नगर पंचायत के कार्यों का पोल खोल कर रख दिया.
अनुमंडल अस्पताल मोहनिया तालाब में तब्दील
मरीज के परिजन ललन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने भाई को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लेकर आए हुए हैं. मोहनिया शहर में भारी बारिश से नाले का गंदा पानी अस्पताल परिसर के अंदर चला आया. 1 घंटे तक पानी अस्पताल परिसर में भरा हुआ रहा. जिससे अस्पताल में गंदी बदबू आने लगी और लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल के सभी वार्डों में पानी भर गया है. इतना ही नहीं अस्पताल के छज्जे से भी पानी टपक रहा है.
इमरजेंसी वार्ड में भरा पानी
अस्पताल की एएनएम नीतू सिंह ने इस पर कहा कि इमरजेंसी वार्ड में पूरा पानी भर गया है, जिससे इमरजेंसी के जितने भी कमरे मौजूद हैं. सभी कमरे और गलियारा में पानी भर गया है, स्थिति बहुत खराब हो गई है. यह सभी बारिश और नाले का गंदा पानी है. ऐसी स्थिति रही तो संक्रमण भी फैल सकता है. हम इसी गंदे पानी में गिर चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- अनुमंडल अस्पताल मोहनिया तालाब में तब्दील
- इमरजेंसी वार्ड में भरा पानी
- फैल सकता है संक्रमण
Source : News State Bihar Jharkhand