लालू के करीबी सुभाष यादव की हुई गिरफ्तारी, एक्शन में ईडी

बिहार में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह गिरफ्तारी रेत खनन माममे में ईडी के द्वारा की गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
subhash yadav

लालू के करीबी सुभाष यादव की हुई गिरफ्तारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह गिरफ्तारी रेत खनन माममे में ईडी के द्वारा की गई है. ईडी ने शनिवार देर रात सुभाष यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. शनिवार को पटना में 6 परिसरों में ईडी द्वारा सुभाष यादव से संबंधित तलाशी ली गई. सुभाष यादव के करीबी के घरों में भी तलाशी ली गई. छापेमारी में ईडी को 2.30 करोड़ से ज्यादा कैश व आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए. आपको बता दें कि ईडी ने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई 20 एफआईआर के आधार पर बीसीपीएल व उसके निदेशक के खिलाफ पीएमएलए जांच शुरू की थी.

यह भी पढ़ें- पटना के OBC महासम्मेलन में अमित शाह का हुंकार, भू-माफियाओं को दी चेतावनी

लालू के करीबी सुभाष यादव की गिरफ्तारी

इस आरोप में कहा गया था कि सुभाष यादव बिना ई चालान के ही रेत का अवैध खनन व बिक्री कर रहे हैं. वहीं, जांच में पता चला कि 161 करोड़ रुपये की अवैध बिक्री की गई है. सुभाष यादव की बात करें तो वे बीसीपीएल में प्रमुख सिंडिकेट सदस्यों में से एक हैं. ईडी ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार रेत की अवैध बिक्री को एक सिंडिकेट के द्वारा नियंत्रित किया जाता है. ये कंपनी में धन निवेश करते हैं और रेत की अवैध बिक्री से लाभ कमाते हैं, जो पीओसी के अलावा और कुछ नहीं है.

2.30 करोड़ से ज्यादा कैश व आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए

आपको बता दें कि सुभाष यादव से पहले इस मामले में सिंडिकेट के सदस्य राधा चरण साह, उनके बेटे व बीएसपीएल के निदेशकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले साल 2018 में सुभाष यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. आइटी ने पटना, धनबाद और दिल्ली में रेड मारा था. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में सुभाष यादव ने झारखंड के चतरा से आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार मिली थी.

सुभाष यादव भेजे जाएंगे बेऊर जेल 

जानकारी के अनुसार, ईडी को सुभाष यादव के खिलाफ अवैध बालू कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद ईडी की टीम ने छापेमारी की, जिसमें कैश के साथ कई जरूरी दस्तावेज भी मिले. फिलहाल ईडी की टीम सुभाष यादव को बेऊर जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में ईडी का एक्शन
  • लालू के करीबी की गिरफ्तारी
  • कैश समेत कई दस्तावेज बरामद

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar News bihar latest news hindi news update Subhash Yadav ED in action
Advertisment
Advertisment
Advertisment