चंद्रयान 3 सफलतापूर्वक कल यानि बुधवार 23 अगस्त 2023 को सफलतापूर्वक चांद पर लैंडिंग कर चुका है. पूरा देश खुशियों में झूम रहा है तो माननीयगण ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं जिन्हें सुनने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा. इसी तरह से हंसी के पात्र बन गए हैं आरजेडी नेता प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव. दरअसल, कल शाम चंद्रयान-3 का चांद पर लैंडिंग के बाद से ही नेताओं का बधाई देनेवाले बयान आने लगे. जब पटना के आरजेडी प्रदेश कार्यालय में एक पत्रकार द्वारा शक्ति यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चंद्रयान का जो सफल लैंडिंग हुआ है, चंद्रमा पर हुआ है, इसके लिए NASA के सभी वैज्ञानिकों को हम बधाई देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने कई बार असफल रहने के बाद सफल कार्यक्रम किया है. आज चंद्रयान -3 का सफल हुआ है और सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए NASA के वैज्ञानिकों को मैं बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें-Land for job scam: CBI एक और सप्लीमेंट्री चार्जशीट करेगी दाखिल, कोर्ट से मांगा समय
शक्ति यादव ने आगे सवालिया लहजे में पूछा कि इसमें पीएम जी की क्या भूमिका है भाई? उनकी सरकार में हुआ है ये बात सही है लेकिन यह तो वैज्ञानिकों की भूमिका है जो पिछले कई वर्षों से लगे हुए थे.
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं, दूसरी तरफ, आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह के वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी ने तंज कसा और लिखा, 'घमंडिया गठबंधन को देश के वैज्ञानिकों पर तनिक भी विश्वास नहीं है, तभी तो अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का नशा सिर पर अब भी सवार है. राजद वालों के नेता तेजस्वी जी के मुखारबिंद से बहुत कुछ आना बाकी है!'
देश में खुशी की लहर
चांद के दक्षिणी धुव्र पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. लोग सड़कों पर उतर आए और भारत माता की जय के नारे लगने लगे. लोगों ने सफलता पर जमकर जश्न मनाया. आतिशबाजी के साथ जमकर डांस किया. आपको बता दें कि भारत पहला देश बन चुका है, जिसने चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर लैंड किया है. यह प्रक्रिया काफी जटिल थी. इस कारण इसरो ने अंत समय तक अपनी पैनी नजर बनाए रखी. इसरो के यूट्यूब चैनल में देखा गया कि इस सफलता के बाद पूरे कार्यालय में कर्मचारी खुशी से झूम उठे. उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
इस मौके पर पीएम ऑनलाइन इसरो के कार्यालय से जुड़े और तिरंगा दिखाकर वैज्ञानिकों का आभार प्रकट किया. अंत समय पर सभी की धड़कनें तेज हो गई थीं, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद पूरा माहौल जश्न में बदल गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो छाए रहे. इस दौरान सूरत में स्कूली बच्चे चंद्रयान-3 मिशन को चंद्रमा की सतह पर उतरते देख खुशी से नाचने लगे. वहीं शिक्षक भी इस जश्न में शामिल हुए. उन्होंने बच्चों को मिठाई बांटी.
HIGHLIGHTS
- चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग
- नेताओं ने देश को दी बधाई
- आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने तो NASA को ही दे डाली बधाई
- बीजेपी ने शक्ति सिंह पर किया पलटवार
Source : News State Bihar Jharkhand