पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. नीतीश कुमार के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल दिया है. एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो वादा किसानों से 10 साल पहले किया गया था वो आज भी पूरा नहीं हुआ है. मंडी कानून को वापस लाने के लिए मैंने बहुत पहले ही मांग की थी लेकिन अब तक इसे वापस नहीं लाया गया है.
उन्होंने कहा कि हम जब सरकार में आतें है तो कुछ नियम के तहत आतें हैं. नीतीश कुमार ने आज से 10 साल पहले कहा था कि देश के हर थाली में बिहार का एक वयंजन होगा लेकिन देश क्या खुद बिहार की थाली में यहां का व्यंजन नहीं होता है. आज भी हम चावल और गेहू बहार से ही मंगा कर खाते हैं. लेकिन मैं पीछे हटने वाला नहीं हुं किसानों का उनका हक जरूर मिलेगा. अब मैं विधानसभा में प्राइवेट बिल लाऊंगा जिससे ये भी पता चल जाएगा की कौन इसके खिलाफ है. बिहार में किसानों की हो रही दुर्गति के लिए मुख्यमंत्री को ही जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो किसानों के लिए लड़ रहें थे इसलिए उन्हें इस्तीफा देना पड़ा लेकिन वो हार नहीं मानेंगे.
यह भी पढ़े : जमुई में मिस्टीरियस महिला की हत्या का पर्दाफाश, पति ही निकला हत्यारा
वहीं, दूसरी तरफ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि इसतरह की बयानबाजी बिल्कुल गलत है. परिवार की बात परिवार के अंदर ही होनी चाहिए . सुधाकर सिंह किस कारण से बोल रहे हैं, वे जाने मगर नीतीश कुमार से ज्यादा विकास देश में किसी ने नहीं किया है . पूरे बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए क्या किया है. सुधाकर सिंह के मन में क्या है ये तो पता नहीं मगर उनके बयान से हमसे ज्यादा बिहार की जनता दुखी होगी.
रिपोर्ट - रजनीश सिन्हा
Source : News State Bihar Jharkhand