सीएम पर फिर बरसे सुधाकर सिंह, कहा- पद से हटाए जाएं नीतीश, JDU भड़की
नोटिस के बाद भी सुधाकर सिंह के बगावती तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कल कैमूर में RJD विधायक सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया था.
नोटिस के बाद भी सुधाकर सिंह के बगावती तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कल कैमूर में RJD विधायक सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया था. सुधाकर ने कहा था कि नीतीश कुमार मोदी का मॉडिफाइड वर्जन हैं. उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाने से अच्छा होगा कि राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. सुधाकर सिंह यही नहीं रुके. आज जब वो विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है और सब कुछ यहां बर्बाद है.
कई बार सीएम को कहे आपत्तिजनक शब्द
यह पहली बार नहीं है जब सुधाकर सिंह ने इस तरह से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. इससे पहले उन्होंने नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे और व्यक्तिगत रूप से भी उनके बारे में आपत्तिजनक शब्द कहे थे. बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. जिसकी कार्यवाही चल रही है, लेकिन इससे पहले बीजेपी और आरजेडी आमने-सामने नज़र आए.
सुधाकर पर बयान पर भड़की JDU
सुधाकर सिंह के इस हमले के बाद JDU ने सुधाकर सिंह पर करारा हमला किया है और RJD से विधायक सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है. देश में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने वाले इस बयान के बाद JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार के खिलाफ राजद विधायक सुधाकर सिंह की टिप्पणी का मतलब है वो महागठबंधन की सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. साथ ही अभिषेक झा ने सुधाकर सिंह को RJD का जयचंद भी बताया. वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नजीर पेश की है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को एक बार फिर से जंगलराज की तरफ धकेल दिया है.