Advertisment

किसानों के समर्थन में अब सड़कों पर उतरेगा राजद

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नए केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करने का फैसला किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Jagdanand Singh RJD Chief

बिहार राजद प्रमुख जगदानंद सिंह ने की आंदोलन की घोषणा.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नए केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करने का फैसला किया है. राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन एक स्वाभाविक कार्य है. सिंह ने कहा, 'हमने राजद सदस्यों और समर्थकों से अपने देश के किसानों का समर्थन करने के लिए सड़कों पर उतरने की अपील की है. वे कानूनों का विरोध करेंगे.'

सिंह ने कहा, 'हमारी पार्टी इस साल सितंबर में पारित किए गए नए विधेयकों के खिलाफ है. हमने कानूनों को वापस लेने और किसानों के लिए एमएसपी से ऊपर की कीमतों की गारंटी की मांग की है. केंद्र को किसानों की सुविधा के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करनी चाहिए.' राजद नेता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में किसानों और मजदूरों की दयनीय स्थिति के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार ने 2006 में कृषि उपज मंडी समिति को समाप्त कर दिया. बिहार के किसान इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो बिहार के किसान समृद्ध होते.' सिंह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार का यह कृत्य किसानों को कॉर्पोरेट्स का गुलाम बनने के लिए मजबूर करेगा. यह हमारे देश में कृषि की संरचना को नष्ट कर देगा.'

Source : IANS/News Nation Bureau

Nitish Kumar RJD farmers-protest नीतीश कुमार तेजस्वी यादव किसान आंदोलन बिहार सरकार Jagdanand singh जगदानंद सिंह Farm Bill Bihar Opposition सड़कों पर आंदोलन
Advertisment
Advertisment