बिहार की राजधानी पटना पानी-पानी हो रखा है. इस पानी में आम जनता तो छोड़िए बड़े-बड़े नेता भी घिरे हुए हैं. उपमुख्यंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री प्रेम कुमार समेत कई नेताओं के घरों में पानी घुस गया है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने घर में शुक्रवार की रात फंस गए थे. उनके घर में जल जमाव हो गया था.
और पढ़ें:पाकिस्तान के इस बड़े नेता बोले- किराए की भीड़ जुटाते हैं PM इमरान खान, UNGA को लेकर कही ये बात
दो दिन बाद सुशील कुमार मोदी अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकाले गए. राजेंद्र नगर से रेस्क्यू टीम ने उन्हें पानी से भरे हुए घर से बाहर निकाला. इधर प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा भी घर में पानी भरने की वजह से फंस गई थी. उन्हें भी रेस्क्यू टीम ने आज बाहर निकाला.
शारदा सिन्हा ने ट्वीट किया कि वो राजेंद्र नगर में अपने घर में फंस गई हैं. मदद नहीं मिल पा रही है. पानी से बदबू आ रही है. जिसके बाद सोमवार को उन्हें निकाला गया.
बता दें कि राजेंद्र नगर, कंकड़बाग समेत पटना के कई इलाके हैं जहां पानी जमा हो गई है. लोग अपना घर छोड़कर दूसरे जगह जा रहे हैं. वहीं राहत और बचाव कार्य जारी है. वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर से पानी में घिरे लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. आसमान से उनके लिए खाना गिराया जा रहा है.