'लालू परिवार गरीबों का टीकाकरण बाधित करने की बड़ी साजिश का हिस्सा'

तेजस्वी जब स्वयं वैक्सीन लेने को अब भी तैयार नहीं हैं, तब टीकाकरण पर उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sushil Modi

सुशील मोदी ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर टीकाकरण के बहाने निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा है. भाजपा नेता ने शुक्रवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब लोग तेजी से संक्रमित हो रहे थे और सरकार युद्धस्तर पर जांच, टीकाकरण और लॉकडाउन का पालन करा कर जीवन बचाने में लगी थी, तब राजद के 'राजकुमार' बिहार से बाहर रह कर सोशल मीडिया पर केवल अनर्गल आरोप लगा रहे थे या अपने सरकारी आवास में अस्पताल खोलने का नाटक कर रहे थे.'

खुद टीका नहीं लगवाने वाले तेजस्वी को बोलने का अधिकार नहीं
मोदी ने आगे कहा कि तेजस्वी जब स्वयं वैक्सीन लेने को अब भी तैयार नहीं हैं, तब टीकाकरण पर उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं. उन्होंने कहा कि लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा है. भाजपा नेता मोदी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को भी जरूरत से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग को लेकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन सिलेंडर की अपनी जरूरत से चार गुना अधिक सिलेंडर की मांग कर बिहार सहित 12 राज्यों की आपूर्ति पर बुरा असर डाला. इससे आक्सीजन की कालाबाजारी को बढावा मिला.' उन्होंने आगे लिख, 'राजद, कांग्रेस और आप जैसे दल मौत का आंकडा बढ़ा कर लाशों पर राजनीति करने के सारे हथकंडे अपना रहे हैं. दुर्भाग्यवश, गैरजिम्मेदार विपक्ष महामारी की समस्या का हिस्सा है, समाधान का नहीं.'

यह भी पढ़ेंः राहत : देश में कोरोना के 48 हजार नए मरीज, 24 घंटे में 1187 मौतें हुईं

65 दिनों बाद पटना आए तेजस्वी 204 दिनों के बाद राघोपुर गये 
इधर प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव अपने क्षेत्र की जनता से कितने करीब है, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 204 दिनों के बाद तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद तेजस्वी यादव एक बार मात्र किसी की शादी में थोड़ी देर के लिए अपने क्षेत्र गए थे. उसके बाद से तेजस्वी यादव ने अपने क्षेत्र को मुड़कर भी नहीं देखा. संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव सोची-समझी रणनीति के तहत अपने क्षेत्र में गए हैं, ताकि इन्हें जानता भूला न दें. बीच में लापता होने का कई बार पोस्टर भी जनता लगा चुकी है. इनाम भी उनके नाम पर घोषित किया जा चुका है. अब भाई ठहरे चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेता, तो यह अपनी जनता को ही भूल गए थे.

HIGHLIGHTS

  • लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा
  • अनर्गल प्रलाप कर राजद, कांग्रेस और आप जैसे दल लाशों पर कर रहे हैं राजनीति
  • अरविंद केजरीवाल पर ऑक्सीजन की मांग पर झूठ बोलने के लिया आड़े हाथों
vaccination corona-vaccine lalu prasad yadav sushil modi लालू प्रसाद यादव सुशील मोदी बिहार Corona Epidemic कोरोना संक्रमण कोरोना टीकाकरण भ्रम Defaming
Advertisment
Advertisment
Advertisment