बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही रणनीति तैयार हो रही है. हालांकि चुनाव में अभी वक़्त है, लेकिन बिहार में सियासी पारा अभी से ही गर्म है. बीजेपी जहां JDU पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. दोनों ही पार्टी के तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अब बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि अगर फूलपुर की जनता चाहेगी कि नीतीश कुमार वहां से चुनाव लड़ें तो वे जरूर लड़ेंगे. ललन सिंह के इस बयान को लेकर अब बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार चाहे जहां से चुनाव लड़ें उनकी जमानत भी नहीं बचेगी.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में इतना डर गए हैं कि अब यूपी से चुनाव लड़ने के बारे में सोंच रहे हैं. नीतीश को पता है कि बिहार में दो सीट जीतना भी उनके लिए मुश्किल है. फूलपुर से चुनाव लड़ने के लिए उनके सहयोगियों ने उन्हें सुझाव दिया है या अखिलेश यादव ने नीतीश को आमंत्रित किया है. नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़कर देख लें उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश चाहे फूलपुर से चुनाव लड़ें या मिर्जापुर से उनकी जमानत भी नहीं बचेगी.
सुशील मोदी ने कहा कि हाल ही में हुए समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले आजमपुर और रामपुर में लोकसभा का उपचुनाव हुआ था. दोनों जगहों से समाजवादी पार्टी का सफाया हो गया. इतना ही नहीं पिछले लोकसभा चुनाव में बुआ और बबुआ की जोड़ी को खूब प्रचारित किया गया लेकिन बीजेपी ने 64 सीटों पर शानदार जीत दर्ज किया. अखिलेश यादव ने कांग्रेस से भी हाथ मिलाया था लेकिन वहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी. नीतीश कुमार देश में जहां से भी चुनाव लड़ना चाहें लड़ें उनकी जमानत बचने वाली नहीं है.
Source : News Nation Bureau